– शहरी क्षेत्र में प्रशासनिक निगरानी में निकलेगी शोभायात्रा, सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम कटिहार जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में चैती दुर्गा पूजा व रामनवमी पर्व को लेकर जिला प्रशासन एलर्ट मोड में है. सम्मिलित होंगे. इसलिए ऐसे अवसर पर विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से एहतियात के तौर पर प्रशासनिक निगरानी एवं विशेष सतर्कता की व्यवस्था की गयी है. विधि-व्यवस्था एव शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 379 संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं शस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है तथा सभी थाना व सहायक थानों में भी दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जुलूस पूर्व से निर्धारित रूट चार्ट को पालन करेंगे. जिनपर सतर्कता के दृष्टिकोण से निगरानी रखने के लिए कुल 30 से अधिक वीडियोग्राफर प्रतिनियुक्त किए गये है. साथ ही सीसीटीवी से भी जुलूस पर निगरानी रखी जायेगी. सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया प्रत्येक जुलूस के साथ पुलिस स्कॉर्ट की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. साथ ही रामनवमी के अवसर पर निकाले जाने वाले जुलूसों के मार्गों में पड़ने वाले दूसरे समुदायों के धार्मिक स्थलों के निकट विशेष सर्तकता एवं निगरानी रखेंगे. डीएम मनेश कुमार मीणा व पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा की ओर से विधि व्यवस्था संधारण को लेकर जारी संयुक्त आदेश में कहा गया है कि रामनवमी व चैती दुर्गा के अवसर पर विधि-व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखना प्रशासनिक दायित्व है. जिसके लिये जिला प्रशासन कृत संकल्पित है. रामनवमी के अवसर पर जुलूस निकाले जाने की भी परम्परा है. जुलूस में सम्मिलित कट्टरपंथी एवं शरारती तत्वों द्वारा प्रायः दूसरे धर्म के धर्मस्थलों के निकट रोक कर प्रदर्शन, नारेबाजी करने की प्रवृति देखी जाती है. साथ ही आपस में मारपीट की छोटी-छोटी घटनाएं भी हो जाती है, जो बाद में उग्र रूप धारण कर लेती है तथा इससे विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो जाती है . इसलिए पर्व के अवसर पर इस बिन्दु पर विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है. कटिहार शहरी क्षेत्र में होगी विशेष निगरानी सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था संधारण के निमित्त जुलूस को नियंत्रित करने के उद्देश्य से शहरी क्षेत्र में कई तरह की व्यवस्था की गयी है. विधि व्यवस्था के संधारन के लिए बिहार पुलिस एवं बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की भारी संख्या में प्रतिनियुक्ति की गयी है. सोशल मीडिया पर भी कड़ी नज़र रखी जायेगी. शांति व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले व्यक्तियों पर कठोर दंडात्मक कारवाई की जायेगी. जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की ओर से सभी कटिहारवसियों एवं जुलूस में शामिल होने वाले प्रतिभागियों से अनुरोध किया है कि रामनवमी का पर्व हर्षोल्लास एवं शांति पूर्ण वातावरण में मनाएं. संयुक्त आदेश में कहा गया है कि कटिहार नगर क्षेत्रान्तर्गत एलडब्लुसी मैदान में रामनवमी का जुलूस एकत्र होकर वहां से जुलूस नगर भ्रमण करते हुए डीएस कॉलेज मैदान जाकर समापन होने की सूचना है. नगर क्षेत्र में मुख्य सड़कों से होकर यह जुलूस गुजरेगा. इसलिए इसे नियंत्रित रखा जाना विधि-व्यवस्था के दृष्टिकोण से अपेक्षित है. जुलूस के प्रारंभिक बिन्दु अर्थात एलडब्लुसी मैदान से ही जुलूस को प्रशासनिक निगरानी में आगे ले जाना श्रेयष्कर होगा. इसलिए संबंधित थानाध्यक्ष एवं श्री कृष्ण कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी कटिहार कृष्ण कुमार व अंचलाधिकारी अंशु कुमार जुलूस को प्रारंभिक बिन्दु से अगुवायी करते हुए सम्पूर्ण नियंत्रण में समापन स्थल अर्थात डीएस कॉलेज मैदान तक ले जाना सुनिश्चित करेंगे. सदर अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संबंधित निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित कराने के साथ स्वयं से पर्यवेक्षण करेंगे. डीजे एवं भड़काऊ गानों पर रोक सभी सीओ, बीडीओ एवं सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर विधि-व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था संधारित करेंगे. जिला अग्निशमन पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि अग्निशमन की सभी वाहनों को तैयार स्थिति में रखेंगे. ताकि किसी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर अविलंब उक्त स्थान के लिए प्रस्थान कर सके. सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि उक्त तिथि को सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सकों एवं पारामेडिकल कर्मी की उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे. सोशल मीडिया पर विशेष नजर जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि चैती दुर्गापूजा व रामनवमी, शोभायात्रा के आयोजन को शांतिपूर्ण व आपसी सदभाव किये जाने का निर्देश दिया गया है. अगर सोशल मीडिया यथा फेसबुक, व्हाट्सएप्प व ट्विटर आदि के जरिये किसी भी तरह के आपत्तिजनक पोस्ट किया तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. किसी भी सूरत में विधि व्यवस्था को भंग करने नहीं दिया जायेगा. पुलिस प्रशासन के अधिकारी सोशल मीडिया पर खासतौर पर नजर रखेंगे. इसके अतिरिक्त असामाजिक तत्वों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है. संयुक्त आदेश में यह भी कहा गया है कि विधि-व्यवस्था के दृष्टिकोण से यह पर्व संवेदनशील माना जाता है. मेले एवं प्रतिमा के आस-पास शरारती एवं असामाजिक तत्व भीड़ एवं अंधकार का नाजायज लाभ उठाने का भरसक प्रयास करने से बाज नहीं आते है एवं सौहार्दपूर्ण माहौल को बिगाड़ने में कभी-कभी सफल हो जाते है. ऐसे में प्रशासनिक चौकसी की आवश्यकता है. ऐसे तत्वों के साथ सख्ती से पेश आना होगा, जो शान्त एवं सौहार्दपूर्ण माहौल को बिगाड़ने की कुचेष्टा करेंगे. इन दूरभाष नंबर पर दें सूचना विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर जिला स्तर पर समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष में स्थापित की गयी है. यह नियंत्रण कक्ष शनिवार से सोमवार तक 24 घंटे काम करेगा. पालीवार अधिकारी व कर्मचारी की तैनाती की है. जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभारी के रूप में अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कुमारी पूर्णिमा व गृह रक्षा वाहिनी के समादेष्टा ममता कुमारी को तैनात किया गया है. जिला नियंत्रण कक्ष में 06452- 239025 व 249026 दूरभाष संख्या काम करेगा. किसी भी तरह की सूचना है इस नंबर पर दिया जा सकता है. खास बातें सीसीटीवी व प्रशासनिक स्तर से जुलूस की होगी निगरानी जगह-जगह सीसीटीवी से नजर रखने की तैयारी 30 से अधिक वीडियोग्राफर की व्यवस्था बिहार पुलिस व सशस्त्र पुलिस की बड़े पैमाने पर तैनाती 379 संवेदनशील स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस तैनात जुलूस के साथ रहेंगे पुलिस स्कॉट डीजे व भड़काऊ गाना पर लगी है रोक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

