19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गा जत्था से जुड़ी बेटियों ने राखी उत्सव पर्व पर बांधा रक्षा सूत्र

लड़कियों के सशक्तिकरण के लिए आगे आने की अपील

शहर के मनिहारी मोड़ मिरचाईबाड़ी स्थित इंदिरा गांधी जिला केंद्रीय पुस्तकालय में शनिवार को भूमिका विहार की दुर्गा जत्था की बेटियों की ओर से राखी पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन भूमिका विहार और अभिलाषा परिवार स्वयंसेवी संस्था के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया से आये लगभग दो दर्जन से ज्यादा प्रभारियों एवं प्रतिनिधियों को दुर्गा जत्था की बेटियों ने राखी बांधकर उनके निरंतर प्रयासों और सहयोग के प्रति आभार प्रकट किया. साथ ही कार्यक्रम में बच्चियों की ओर से जागरूकता गीत प्रस्तुत किया गया और लड़कियों के सशक्तिकरण पर आधारित फिल्म ””””””””आई-एकजिस्ट”””””””” भी प्रदर्शित की गयी. यह फिल्म समुदाय से बेटियों के प्रति साकारात्मक और सुरक्षात्मक दृष्टिकोण अपनाने, उनके सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करने और उनके अधिकारों की रक्षा करने की आग्रह करती है. कार्यक्रम में कटिहार जिले के विभिन्न क्षेत्रों यथा खेरिया, फूलवरिया, भटवाड़ा, रामपुर और अररिया जिले से भी बच्चियां शामिल हुई. जिले के कई मीडिया प्रभारी कार्यक्रम में शामिल हुए और बच्चियों को शिक्षित, सक्षम और सुरक्षित बनाने के संकल्प का हिस्सा बनने का वादा किया. इस अवसर पर अभिलाषा परिवार के सचिव राजेश कुमार सिंह ने कहा कि आज दुर्गा जत्था की बच्चियों ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को रक्षा सूत्र बांधकर अपनी रक्षा और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ चलाये जा रहे आंदोलन व कार्यक्रमों को प्रमुखता से उठाने के लिए आग्रह की है. इस कार्यक्रम का आयोजन मुख्य रूप से अभिलाषा परिवार स्वयंसेवी संस्था के सचिव राजेश कुमार सिंह कटिहार के नेतृत्व में किया गया. कार्यक्रम में चमक लाल ऋषि, हेमंत रविदास, आरती, सन्नी, डिम्पल, सीमा, सुमन, पार्वती, सिम्पी, मुन्नी, ख़ुशी, निशा, भारती, शोभा, पूजा सहित दर्जनों बच्चियों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें