कटिहार पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि कटिहार नगर स्थित राजेंद्र स्टेडियम का विभिन्न खेलों के लिए पुनर्निर्माण कार्य लगभग 28 करोड़ रुपये की लागत से कराया जायेगा. इसकी कार्य एजेंसी बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड है. इस स्टेडियम में 4.79 एकड़ भूभाग पर पुनर्निर्माण का कार्य होगा. उन्होंने बताया की स्टेडियम में दो मंजिला प्रशासनिक भवन के निर्माण के साथ ही दो मंजिला प्रशाल का भी निर्माण कराया जायेगा. दर्शकों के बैठने की कुल क्षमता 214 होगी. प्रशाल के निर्माण के लिए स्टेडियम के निकटवर्ती चाहरदीवारी के बाहर खाली जमीन का उपयोग किया जायेगा जो भवन निर्माण प्रमंडल के अधीन है. बहुउद्देशीय प्रशाल मे 17 प्रकार के खेलों का आयोजन किया जायेगा. इस स्टेडियम के पैवेलियन में दर्शकों के बैठने की कुल क्षमता 800 है. स्टेडियम में तीन प्रवेश द्वार एक निकास द्वार एवं एक गार्ड रूम का प्रावधान किया गया है. दर्शकों के लिए सार्वजनिक शौचालय तथा कार पार्किंग की सुविधा भी दी गई है. कटिहार में खेल के विकास के क्षेत्र में खेल भवन सह व्यायाम शाला का निर्माण आईटीआई के सामने भवन निर्माण प्रमंडल के परिसर में किया गया है. यहां इंडोर खेलों की कई सुविधाएं प्रदान की गई है. महेश्वरी अकादमी के परिसर में स्व जगबंधु अधिकारी द्वारा विधायक कोष से निर्मित सामुदायिक भवन को मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना अंतर्गत उन्नयन कर इंडोर खेलों के लिए उपयोगी बनाया है. बिहार सरकार द्वारा सभी पंचायत में बच्चों एवं ग्रामीण खिलाड़ी के लिए कई खेलों का कोर्ट निर्माण कर खेल सामग्री उपलब्ध कराई गई है. बिहार सरकार ने खेलों के समुचित विकास के लिए अलग खेल विभाग का गठन किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

