21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

होली में भीड़ को देखते हुए रेलवे छह जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का करेगा परिचालन

होली त्योहार को लेकर कटिहार रेल मंडल से दो जोड़ी ट्रेन एवं कटिहार से होकर गुजरने वाली चार जोड़ी ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है.

कटिहार. होली त्योहार को लेकर कटिहार रेल मंडल से दो जोड़ी ट्रेन एवं कटिहार से होकर गुजरने वाली चार जोड़ी ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. उक्त बात की जानकारी कटिहार रेल मंडल के सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता ने दी. उन्होंने बताया कि होली में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए यात्री सुविधा को लेकर रेलवे कई होली स्पेशल ट्रेन चला रही है. जिसमें कटिहार रेल मंडल से दो ट्रेन चलायी जायेगी. स्पेशल ट्रेनें नारंगी-गोरखपुर जंक्शन-नारंगी, कटिहार-अमृतसर-कटिहार और कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या के बीच चलेंगी. प्रत्येक ट्रेन दोनों दिशाओं में चार फेरों के लिए चलेगी. स्पेशल ट्रेन संख्या 05734 कटिहार-अमृतसर 6 मार्च से 27 मार्च तक प्रति गुरुवार को रवाना होगी. यह ट्रेन कटिहार से 11:40 बजे रवाना होकर तीसरे दिन अमृतसर 00:10 बजे पहुंचेगी. इसी तरह, स्पेशल ट्रेन संख्या 05733 अमृतसर-कटिहार 8 मार्च से 29 मार्च तक प्रति शनिवार को रवाना होगी. यह ट्रेन अमृतसर से 04:20 बजे रवाना होकर अगले दिन कटिहार 15:00 बजे पहुंचेगी. स्पेशल ट्रेन संख्या 05633 नारंगी-गोरखपुर जंक्शन 06 मार्च से 27 मार्च तक प्रत्येक गुरुवार को रवाना होगी. यह ट्रेन नारंगी से 13:20 बजे रवाना होकर अगले दिन गोरखपुर जंक्शन 13:00 बजे पहुंचेगी. इसी तरह, स्पेशल ट्रेन संख्या 05634 गोरखपुर जंक्शन-नारंगी 07 मार्च से 28 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार को रवाना होगी. यह ट्रेन गोरखपुर जंक्शन से 20:55 बजे रवाना होकर अगले दिन नारंगी 23:10 बजे पहुंचेगी. स्पेशल ट्रेन संख्या 02525 कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल 7 मार्च से 28 मार्च, तक प्रति शुक्रवार को रवाना होगी. यह ट्रेन कामाख्या से 22:45 बजे रवाना होकर तीसरे दिन आनंद विहार टर्मिनल 08:50 बजे पहुंचेगी. इसी तरह, स्पेशल ट्रेन संख्या 02526 आनंद विहार टर्मिनल- कामाख्या 09 मार्च से 30 मार्च तक प्रत्येक रविवार को रवाना होगी. यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से 17:20 बजे रवाना होकर तीसरे दिन कामाख्या 03:40 बजे पहुंचेगी. जबकि कटिहार रेल मंडल से होकर गुजरने वाली 07030/07829 सिलचर-अगरतला एक्सप्रेस, 09526/ 09525, नाहरलगून एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार शुक्रवार एवं शनिवार और रविवार को चलेगी. 01665/01666 रानी कमलापति अगरतला एक्सप्रेस ट्रेन 28 अप्रैल तक प्रत्येक सोमवार को परिचालन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel