– रेल पुलिस ने सीएचसी में कराया उपचार कटिहार किया रेफर बरारी प्रखंड के सेमापुर रेलवे स्टेशन के मेन लाइन से कटिहार की ओर जा रही 15910 अवध-असम एक्सप्रेस ट्रेन से उतरने के क्रम में एक रेल यात्री ट्रेन की चपेट में आकर पैर कट गया. बुरी तरह घायल रेल यात्री को आरपीएफ विद्या सागर कुमार ने लोगों के सहयोग से काढागोला बरारी सीएचसी लेकर पहुंचे. जहां डॉ यूके सिन्हा, सहायक विनोद राम ने प्राथमिक उपचार कर बताया कि घायल रेल यात्री साहेब कुमार सहनी पिता बीमल सहनी, सुखासन बरारी का दोनो पैर बुरी तरह जख्मी हो गया है. स्थिति नाजुक देख हायर सेन्टर रेफर किया गया है. रेल पुलिस ने बताया कि परिजनों को जानकारी दी गयी. परिजन भी पहुंच चुके है. एम्बुलेंस से कटिहार भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

