14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वोटर अधिकार यात्रा के दौरान मखाना फोड़ी मजदूर से मिलेंगे राहुल गांधी

वोटर अधिकार यात्रा के दौरान मखाना फोड़ी मजदूर से मिलेंगे राहुल गांधी

– यात्रा को लेकर डंडखोरा प्रखंड के भमरेली चौक में हुई बैठक डंडखोरा वोटर अधिकार यात्रा को लेकर प्रखंड स्तरीय बैठक भमरेली चौक पर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष सूरज कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से यात्रा के संयोजक व राजस्थान के सांसद भजन लाल जाटव व कटिहार सांसद तारिक अनवर ने कार्यकर्ता, आमलोगों से अपील किया कि अधिक से अधिक लोग 23 अगस्त को यात्रा में शामिल होकर इसे सफल बनायें. यात्रा के दौरान राहुल गांधी भमरेली चौक पर स्थित रईस के मखाना फोड़ी का भ्रमण कर वहां काम कर रहे मजदूरों से वार्तालाप करेंगे. उस मखाना फोड़ी का सांसद के द्वारा निरीक्षण किया. यात्रा के संयोजक सह सांसद भजन लाल जाटव ने कहा कि यात्रा में बिहार विधान सभा के विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद भी शामिल होंगे. सांसद तारिक अनवर ने गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं से यात्रा को सफल बनाने के लिए जन जन तक यात्रा को लेकर प्रचार प्रसार करने के लिए अपील की. पूनम पासवान, सुनिता देवी, कार्यकारी अध्यक्ष गुलाम शाहीद, कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता व समाज सेवी रईस, जिलाध्यक्ष कांग्रेस सेवादल मुशताक आजम, कांग्रेसी नेता अख्तर हुसैन, आलम, निहाल अखतर, संजय सिंह, प्रेम राय, फेज आलम, भमरेली पंचायत अध्यक्ष शेख जलील, हेमन्त केवट, असलम, सरफराज आलम, नदीम इकबाल, वसीम इकबाल, आफताब आलम, नईम चांद खान, अंकुश पासवान, छेदी शर्मा, अब्दुल रज्जाक खान, मेराज आलम, सुबोध कुमार विश्वास अन्य लोग उपस्थित हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel