डंडखोरा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी अपनी वोट अधिकार यात्रा के तहत शनिवार को कटिहार होते हुए डंडखोरा के बौरनी, सौरिया, भमरेली, तिलाश, डंडखोरा होते निझरा, सोनैली व कदवा कुम्हरी पहुंची. भमरेली चौक पर कांग्रेस नेता रईस के नेतृत्व में स्थानीय मखाना फोड़ी मजदूरों से मिलने का कार्यक्रम निर्धारित था. समय अधिक हो जाने की वजह से राहुल गांधी का कारवां सीधे सोनैली कुम्हरी की ओर रवाना हो गया. भमरेली में मखाना मजदूर व स्थानीय कांग्रेसी कार्यकर्ताओं व बड़ी संख्या में मौजूद स्थानीय लोग निराश हो गये. मौके पर रईस, मुश्ताक आजम, निहाल अख्तर, आलम, नदीम इकबाल, वसीम इकबाल, इंतेखाब आलम सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे. प्रखंड के विभिन्न के विभिन्न गांव व चौक चौराहा पर बड़ी संख्या में पार्टी नेताओं, कार्यकर्ता एवं आमलोगों ने स्वागत किया. कांग्रेस नेता अख्तर हुसैन, प्रखंड अध्यक्ष सूरज विश्वास, पार्वती पासवान सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

