आजमनगर पैकवान सड़क निर्माण कार्य का क्वालिटी जांच कमेटी ने शनिवार को निर्माण कार्य की जांच की. अभियंता की टीम में शामिल क्वालिटी मैनेजर पटना कनीय अभियंता मनीष कुमार, आलोक कुमार आदि अभियंताओं ने आजमनगर पैकवाहन प्रधानमंत्री सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता जांच कर विभाग को रिपोर्ट समर्पित करेंगे. उक्त आशय की जानकारी देते हुए कनीय अभियंता मनीष कुमार ने बताया कि सरकार के निर्देश पर प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री संपर्क योजना के तहत निर्मित सड़क का क्वालिटी जांच कराया जाना है. सरकार के द्वारा निर्देशित कार्यक्रम के तहत सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता की जांच की जा रही है. इस मौके पर कार्य के संवेदक राजू कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

