बलिया बेलौन बलिया बेलौन पंचायत भवन में मुखिया मेराज आलम के नेतृत्व में गुरूवार को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस का आयोजन किया. कहा, केन्द्र सरकार के द्वारा पंचायती राज को सशक्त बनाने के लिए भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने 24 अप्रैल 2010 को पहला राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाने की घोषणा की थी. तब से प्रत्येक वर्ष 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाता है. जब तक ग्राम पंचायत मजबूत नहीं होगा, तक तक देश का विकास नहीं होगा. इस अवसर पर उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों, ग्रामीणों के साथ बलिया बेलौन पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने का संकल्प लिया. पंचायत में जल जीवन हरियाली के तहत पांच हजार पौधा लगा कर पंचायत को हरा-भरा करने, पंचायत में सफाई, पंचायत में घर घर शौचालय बनाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने की बात कही. पंचायत के विकास कार्य में सरकार के द्वारा आन गोईंग 20 योजना, मनरेगा की राशि का भुगतान समय पर नहीं करने, योजनाओं की राशि में कटोती करने पर नाराजगी व्यक्त की. शेखपुरा में एकबाल हुसैन, मुखिया पति अरब आलम, चनदहर मुखिया प्रतिनिधि रागिब शजर, मधाइपुर मुखिया असरार अहमद, शिकारपुर मुखिया सहरयार आलम, बीझारा मुखिया प्रतिनिधि इनायत राही, भौनगर मुखिया सत्यनारायण यादव, बेनी जलालपुर मुखिया नाहिद आलम, उनासो पचगाछी मुखिया हाजी एजाजुल हक, तैयबपुर मुखिया मारूफ अहसन, रिजवानपुर मुखिया तहमीद सद्दाम, निस्ता मुखिया अख्तर आलम के द्वारा पंचायती राज दिवस मनाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

