समेली प्रखंड के पश्चिम चांदपुर पंचायत के नरैहिया गांव में स्थापित नये शिव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा क़ो लेकर गुरुवार क़ो 108 कन्याओं की ओर से भव्य शोभायात्रा प्रारंभ हुई. शोभा यात्रा शिव मंदिर नरैहिया से प्रारंभ होकर पूरे गाजे-बाज़े के साथ पूरे गांव का भ्रमण करते हुए, पुनः शिव मंदिर नरैहिया में आकर समाप्त हुई. महाप्रसाद का वितरण किया. हज़ारों की संख्या में भक्तजन उपस्थित थे. बताते चले की सुबह से ही सभी कार्यकर्ता तैयारी में जुटे थे. शिव मंदिर क़ो भव्य रूप से सजाया गया है. मंदिर प्रांगण में भव्य मेला का भी आयोजन किया है. तरह- तरह की खाने-पीने की दुकाने, बच्चों के लिए झूले आदि भी लगाये गये है. कार्यक्रम क़ो सफल बनाने में भ्रमण शर्मा, सुनील शर्मा, रंजन मंडल, भोला प्रसाद मंडल, प्रिंस शर्मा, सुमन शर्मा, साहिल शर्मा, राजा कुमार, रोहित शर्मा, दीपक यादव, मणिकांत मंडल, शंभु शर्मा, कुमार विक्रम, रंजीत शर्मा, बंटी शर्मा, मिंटू शर्मा, चंदन शर्मा, दीपक शर्मा, गुलाबचंद शर्मा, सुनील पासवान, प्रमाननंद यादव, अजित महतो, लक्ष्मण मंडल आदि कार्यक्रम क़ो सफल बनाने में लगे हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है