आजमनगर. प्रखंड क्षेत्र में रामनवमी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. थाना प्रागंण से रामनवमी पर भव्य जुलूस निकाला गया. जुलूस पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए पुन: थाना में आकर समाप्त हो गयी. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग शोभायात्रा में शामिल हुए. जय श्रीराम के नारों से पूरा क्षेत्र गुंजयमान हो गया. इधर विभिन्न मंदिरों में भगवान श्रीराम तथा रामभक्त हनुमान के पूजनोत्सव को लेकर सुबह से ही श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही. रामभक्त वीर बजरंगबली की मंदिरों में महावीर की ध्वजारोहण कर भगवान श्रीराम की जयंती धूमधाम से गांजे बाजे के साथ मनायी. भक्तों ने चैत्र नवरात्र में नवमी को लेकर मां दुर्गा की मंदिरों में पूजा एवं हवन किया. रामनवमी के अवसर पर लोगों ने ध्वजारोहण किया. इस दौरान आजमनगर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह, बीडीओ कुमार मुकेश, अपर थानाध्यक्ष राजवीर साहू पुलिस बल के मुस्तैद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है