24.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रभात पड़ताल: गौशाला फ्लाईओवर के निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से बढ़ी परेशानी

प्रभात पड़ताल: गौशाला फ्लाईओवर के निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से बढ़ी परेशानी

– एक सप्ताह फिर से निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद 37 करोड़ की लागत से यहां फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शुरू हुआ था कटिहार शहर के कटिहार-मनिहारी मुख्य सड़क के गौशाला रेलवे रेलवे गुमटी पर निर्माणाधीन फ्लाई ओवर का काम पिछले तीन वर्षों से चल रहा है. जबकि पिछले कई महीनों से इस फ्लाईओवर का काम बंद पड़ा हुआ है. फ्लाईओवर का काम अबतक पूरा नहीं होने से स्थानीय लोगों के साथ-साथ मनिहारी व कटिहार-पूर्णिमा आने जाने वालों कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कमोवेश हर दिन रेलवे गुमटी बंद होने से लोगों को घंटों गेट खुलने का इंतजार करना पड़ता है. साथ वाहनों की लंबी कतारें लग जाती है. 37 करोड़ की लागत से यहां फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शुरू हुआ था. गौशाला रेलवे फाटक पर फ्लाईओवर बनाने की मांग दशकों से होती रही. काफी संघर्ष व जद्दोजहद के बाद फ्लाईओवर निर्माण कार्य शुरू हुआ है. राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल की निगरानी में उस फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शुरु हुआ है. जानकारों की मानें तो जिस एजेंसी को फ्लाईओवर निर्माण की जिम्मेदारी दी गयी थी. उनकी ओर से शुरुआती दौर में काम ठीक-ठाक चला. पर बाद में निर्माण कार्य की गति काफी धीमी होती गयी. स्थानीय लोगों के अनुसार पिछले कुछ माह से निर्माण करने वाली एजेंसी काम बंद करके कहीं चला गया है. इस बीच स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी फ्लाईओवर के निर्माण कार्य की धीमी गति एवं बंद होने को लेकर चिंता जाहिर करते हुए सक्षम प्राधिकार से जल्द से जल्द काम शुरू करने की मांग की. दूसरी तरफ पिछले कुछ माह से काम बंद हो जाने तथा लोगों की परेशानी को देखते हुए स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश भी पनप रहा है. पिछले दिनों ऐसी भी जानकारी मिली कि इस अर्धनिर्मित फ्लाईओवर का निर्माण कार्य किसी नये एजेंसी से करायी जायेगी. पर गुरुवार को जानकारी मिली है कि अब पुरानी एजेंसी से ही इस फ्लाईओवर का निर्माण कार्य को पूरा कराया जायेगा. संबंधित अधिकारियों की मानें तो अगले एक सप्ताह में एजेंसी की ओर से काम शुरू कर दिया जायेगा. लोगों को हो रही है परेशानी फ्लाईओवर निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से लोगों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस इलाके में रहने वाले लोगों में धूल और धुएं से कई प्रकार की गंभीर बीमारियां का शिकार हो रहे है. जब फाटक खुलता है तो लोगों में भागने की तेजी के कारण नित्य दिन भीषण दुर्घटनाएं होती है. स्कूल जाने वाले बच्चे घंटो जाम में फंसे रहते हैं. एंबुलेंस व अन्य वाहनों सहित सभी लोगों को काफी कठिनाइयां होती है. मनिहारी अनुमंडल, बरारी, सेमापुर जाने का एक मुख्य मार्ग यही है. उल्लेखनीय 2022 की शुरुआत में गौशाला फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शुरू किया गया था. एप्रोच सहित 1212 मीटर का फ्लाईओवर का निर्माण होना है. पिछले दिनों जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा था कि कुछ दिनों में ही गौशाला फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा 11 जुलाई से आंदोलन की चेतावनी अर्द्ध निर्मित गौशाला फ्लाईओवर से लोगों को हो रही परेशानी से निजात दिलाने को लेकर समाजसेवी विक्टर झा के नेतृत्व में गौशाला चौक पर पिछले दिनोंएक आम सभा का आयोजन किया गया. आम सभा में यह निर्णय लिया गया कि 10 जुलाई तक अगर पुल निर्माण का कार्य शुरू नहीं हुआ तो 11 जुलाई से चरणबद्ध आंदोलन होगा. विक्टर ने कहा कि गौशाला ओवर ब्रिज जिसका निर्माण जनवरी 2022 में शुरू हुआ था. जनवरी 2024 में पूरा हो जाना था. संबंधित कंपनी ने इस कार्य को अधर में छोड़ दिया. पिछले सात महीने से फ्लाईओवर ब्रिज का निर्माण कार्य पूरी तरह से बंद है. लोगों में शासन प्रशासन के विरुद्ध क्षोभ है. विधानसभा में उठा था मामला इसी साल विधानसभा सत्र के शून्य काल में स्थानीय विधायक सह पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने गौशाला फ्लाईओवर का मामला उठाया था. उन्होंने कहा था कि फ्लाईओवर निर्माण कार्य बंद होने से लोगों को भारी कठिनाई हो रही है. लोगों को कई तरह की परेशानी झेलनी पड़ रही है. उन्होंने सरकार से जल्द काम शुरू कराने की मांग की थी कहते है सांसद स्थानीय सांसद तारिक अनवर ने कहा कि गौशाला फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से लोगों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ है. अभी हाल ही में स्टैंडिंग कमिटी की हुई बैठक में उनकी ओर से यह मामला उठाया गया. बैठक में उन्हें जानकारी दी गयी है कि जल्द से जल्द फ्लाईओवर के अधूरा निर्माण कार्य को पूरा करने की दिशा में पहल की जायेगी. कहते है कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल पूर्णिया के कार्यपालक अभियंता रजनीश कुमार ने गुरुवार को बताया कि गौशाला फ्लाईओवर के निर्माण को लेकर जो बाधाएं थी. वह दूर हो गयी है. जिस एजेंसी के द्वारा फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा था. वह एजेंसी तीन फ्लाईओवर का निर्माण कार्य कर रही है. एक फ्लाईओवर के निर्माण कार्य में उन्हें ब्लैक लिस्ट किया गया है. इसलिए अब पुरानी एजेंसी की ओर से ही फिर से निर्माण कार्य शुरू कराया जायेगा. अगले एक सप्ताह में गौशाला फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा. सभी जरूरी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

किसानों की आमदनी

किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार को क्या करना चाहिए


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub