कोढ़. कोढ़ा प्रखंड के खेरिया पंचायत के नवटोलिया गांव निवासी प्रीतम कुमार ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की ओर से आयोजित आइटीआइ वाइस प्रिंसिपल पद की परीक्षा में बिहार में 10वां रैंक प्राप्त कर जिले का नाम गौरवान्वित किया है. इस प्रतिष्ठित परीक्षा में पूरे राज्य से केवल 76 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. प्रीतम की सफलता का सफर प्रेरणादायक है. उन्होंने देश के प्रतिष्ठित संस्थान आइआइटी गुवाहाटी से अपनी पढ़ाई पूरी की है. इसके बाद उन्होंने भारतीय सेना की सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) में जूनियर इंजीनियर के रूप में कार्य किया. कठिन परिस्थितियों में देश सेवा के बाद उन्होंने तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में कदम बढ़ाया और अब बीपीएससी के माध्यम से आईटीआई वाइस प्रिंसिपल के पद पर चयनित हुए हैं. प्रीतम के पिता जय राम सिंह एक किसान हैं, माता आंगनबाड़ी सेविका हैं. एक साधारण ग्रामीण परिवार से आने वाले प्रीतम ने यह साबित किया है कि लगन, परिश्रम और उच्च सोच के साथ कोई भी व्यक्ति किसी भी ऊंचाई तक पहुंच सकता है. प्रीतम के परिवार में दो भाई और एक बहन है. उनकी बहन रेलवे में स्टेशन मास्टर के पद पर कार्यरत हैं. पूरे परिवार में शिक्षा और सेवा का भाव हमेशा से रहा है. प्रीतम ने उस परंपरा को और ऊंचाई दी है. उनकी इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है. गांव के लोगों ने मिठाइयां बांटकर खुशी जाहिर की और युवाओं को उनसे प्रेरणा लेने की सलाह दी. प्रीतम कुमार ने कहा मैं अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के आशीर्वाद, शिक्षकों के मार्गदर्शन और कठिन परिश्रम को देता हूं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

