बलिया बेलौन किशनगंज से वापसी के दौरान सोमवार को जनसुराज अभियान के संस्थापक प्रशांत किशोर का सालमारी में प्राणपुर विधानसभा के नेता इंजीनियर शाह फैसल, कदवा विधानसभा क्षेत्र के डॉ एमआर हक के आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की. ईद की मुबारकबाद दी. कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर एवं गुलदस्ता देकर स्वागत किया. प्रशांत किशोर ने कहा की प्राणपुर व कदवा विधानसभा क्षेत्र में जनसुराज के कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर मेहनत कर रहे है. मजबूती के साथ यहां से विधानसभा का चुनाव लडा जायेगा. कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया. शाह फैसल ने कहा की बिहार की राजनीति में एक नये युग का शुरुआत हुआ है. जनसुराज रोजगार, शिक्षा, पलायन पर काम होगा. डॉ एमआर हक ने कहा की बिहार की राजनीति में जनसुराज एक नये और बेहतर भविष्य की ओर ले जाने में महत्वपूर्ण भुमिका निभायेगी. किशनगंज प्रभारी निहाल अख्तर, प्रशासनिक सेवा के पूर्व पदाधिकारी ललन यादव, सत्यनारायण शर्मा, मुखिया हाजी एजाजुल हक, डॉ संजीव कुमार, शकील अंजुम, मिथुन सिंह, गोलू सिंह, सोहराब आलम, बसीर आलम, अबुल कलाम, मिन्हाज आलम, सुबहान अली, मोजीबुर रहमान, अनजान आलम, मंटू राय, प्रमोद सिंह, रंजीत राय, मतलीब हेमराज, शाहनवाज आलम आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

