कदवा प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार पूर्वाहन 11 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप रही. जिससे उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा. विद्युत शक्ति उपकेंद्र में मरम्मति का कार्य चलने की वजह से 33 केबी उच्च क्षमता की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गयी थी. सोनैली बाजार में पूर्वाहन 11 से शाम के पांच बजे बिजली आपूर्ति रही. क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा लेकिन सूचना के हिसाब से ही नियत समय पर बिजली आपूर्ति चालू कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

