कटिहार महाकाल सेना की ओर से रामनवमी के अवसर पर रौतारा थाना के समीप स्थित ब्रह्मचारी गांव स्थित हनुमान मंदिर में रामनवमी के दिन मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा कर 24 घंटे का संकीर्तन का कार्यक्रम आयोजन किये जाने के तैयारी की जा रही है. इसी क्रम में रविवार को मंदिर परिसर से लेलहा चौक की ओर रामनवमी का झंडा लगाने के क्रम में लेलहा चौक के समीप स्थानीय लोग के द्वारा झंडा लगाने का विरोध किया गया. जिसकी जानकारी तुरंत स्थानीय थाना के थाना अध्यक्ष सोनू कुमार को दी गयी. रौतारा थाना अध्यक्ष सूचना मिलने के उपरांत हनुमान मंदिर परिसर ब्रह्मचारी में पहुंचकर दोनों पक्षों के साथ बात किया. सर्वसम्मति से कुछ शर्तों के साथ यह निर्णय लिया गया की ईद के बाद महाकाल सेना के ब्रह्मचारी सदस्यों के द्वारा सड़क किनारे के बिजली के पोलों राम ध्वज लगाया जायेगा. उपरोक्त बातों की जानकारी महाकाल सेना के शिवानंद उर्फ पप्पू सिंह के द्वारा दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

