अमदाबाद अमदाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में अमदाबाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर लड़की की बरामदगी को लेकर छापेमारी कर रही थी. अपहृत नाबालिग लड़की को जियामारी चौक से पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि नाबालिग लड़की की अपहरण को लेकर उसके परिजन अमदाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया था. प्राथमिकी दर्ज कर अमदाबाद पुलिस लड़की को बरामद करने के लिए छापेमारी कर रही थी. जियामारी चौक से एसआई अशोक कुमार ने अपहृत लड़की को सकुशल बरामद कर लिया. बरामद नाबालिग लड़की को न्यायालय में प्रस्तुत किया एवं उसके परिजनों को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

