अंतरजिला एवं अंतरराज्यीय अपराधी भी इस गिरोह में शामिल- राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मूल्यांकन कर मूर्ति बेचने की थी योजना कटिहार जिले के पोठिया थाना क्षेत्र के चकला मौला नगर में कृष्ण भगवान के मंदिर से उनकी मूर्ति चोरी हो गई थी. उक्त मामले को लेकर सदर एसडीपीओ 2 के नेतृत्व में एटीएम का गठन किया गया था. उक्त टीम ने छापेमारी कर मूर्ति चोर सरगना सहित पांच आरोपितों को चोरी की मूर्ति के साथ गिरफ्तार किया है. इस संदर्भ में एसपी वैभव शर्मा ने शुक्रवार की देर शाम प्रेस वार्ता कर बताएया कि बीते तीन मार्च को पोठिया थाना क्षेत्र के चकला मोहल्ला नगर निवासी अमरेंद्र माधव ने थाना में आवेदन देते हुए मूर्ति चोरी को लेकर कांड दर्ज कराया था. उक्त मामले को लेकर सदर एसडीपीओ टू धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. गठित टीम कांड उद्वेदन को लेकर वैज्ञानिक अनुसंधान एवं स्थानीय ग्रामीणों से संपर्क कर लगातार छापेमारी करते रहे. इसी दौरान वैज्ञानिक अनुसंधान से एक संदिग्ध मोबाइल नंबर की जानकारी प्राप्त हुई. उस नंबर के धारक को चिन्हित कर छापेमारी की गयी. पुलिस ने गुलशन कुमार पिता बेचन शर्मा विशनिचक चांदपुर थाना पोठिया को गिरफ्तार किया. घटना में अपनी संलिप्तता बतायी, निशानदेही पर चार गिरफ्तार पूछताछ के क्रम में मूर्ति चोरी में अपनी संलिप्तता बताते हुए अपने सहयोगियों का नाम बताया. पुलिस ने उसके निशानदेही पर छापेमारी कर चोरी की घटना में शामिल प्रमोद साह पिता चंद्रदेव साह, लोहानी वार्ड नंबर 4, प्रिंस कुमार पिता सुबोध मंडल, शब्दा, अमित कुमार यादव पिता प्रमोद यादव, बकिया डूमर सभी थाना पोठिया को चोरी की मूर्ति के साथ गिरफ्तार कर लिया हगया. इस दौरान आरोपित के पास से धातु गलाने वाला एक इलेक्ट्रिक मशीन, बैटरी चार्जर एक, कटर मशीन 3, ड्रिल मशीन एक, ग्राइंडर मशीन एक, धातु गलाने एवं जोड़ने वाला मशीन एक बरामद किया है. अपराधी मूर्ति को अररिया में बेचने वाला था. पुलिस ने उसकी भी पहचान कर ली है. संभवत इसके बाद इसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी मूर्ति को बेचने की इन अपराधियों की योजना थी. कोढ़ा से अष्टधातु मूर्ति चोरी में गुलशन की है मुख्य भूमिका, अन्य अपराधियों के साथ मूर्ति चोरी की वारदात को दिया था अंजाम एसपी ने बताया कि बीते दिन पूर्व कोढ़ा थाना क्षेत्र से एक अष्टधातु की मूर्ति चोरी हो गई थी. उक्त चोरी की वारदात में गुलशन की मुख्य भूमिका रही है. गुलशन अंतरराज्यीय अपराधियों के साथ मिलकर जिले सहित आसपास के जिलों के मंदिरों से अष्टधातु की मूर्ति को चोरी कर उसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में फिराक में था. कोढ़ा मंदिर से हुई मूर्ति चोरी में गुलशन ने जिन अपराधियों के सहयोग से चोरी के वारदात को अंजाम दिया था, पुलिस ने उन आरोपितों को चिन्हित कर लिया है, पुलिस की छापेमारी जारी है. इस कांड में प्रमोद स्वर्णकार आभूषण का दुकान चलाता है. जिसे धातु की अच्छी परख है. इसलिए वह गिरोह के साथ मूर्ति चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था. गुलशन के विरुद्ध कई आपराधिक मामले जिले के विभिन्न थानों में दर्ज है. पुलिस इन अपराधियों की और भी हिस्ट्री खंगाल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

