आभूषण चोरी कांड का पुलिस ने किया सफलता पूर्वक उद्वेदन फोटो कैप्शन- प्रेस वार्ता करते एसपी, मौजूद पुलिस पदाधिकारी एवं गिरफ्तार आरोपित, बरामद समान प्रतिनिधि,कटिहार जिले के बारसोई थाना पुलिस ने महज तीन घंटा के अंदर चोरी के मुख्य आरोपित सहित कुल 07 को लगभग 77 किलो चांदी एवं 900 ग्राम सोना के साथ गिरफ्तार किया है. इस संदर्भ में एसपी वैभव शर्मा ने शनिवार की शाम प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि शुक्रवार की रात्रि तकरीबन बारह बजे अमित कुमार जैन पिता रूपचंद्र जैन बारसोई बाजार जैन मंदिर रोड थाना बारसोई, जिला कटिहार निवासी के घर का छत का लोहे का सरिया काट कर कुल 900 ग्राम सोना एवं 72 किलोग्राम चांदी का जेवर जेवरात आदि अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इस संदर्भ में वादी के लिखित आवेदन पर बारसोई थाना कांड संख्या-58/25, धारा-331 (4)/305 के अन्तर्गत दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस की छापेमारी, चोरी के आभूषण के साथ सात आरोपित गिरफ्तार उक्त कांड की गंभीरता को देखते हुए उनके निर्देश पर बारसोई पलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की. छापामारी दल को त्वरित कारवाई करते हुए कांड में संलिप्त अज्ञात चोर के बारे में आसूचना संकलन करते हुये गिरफ्तार करने निर्देश दिया गया. तत्पश्चात् बारसोई थाना क्षेत्र के बीट पुलिस पदाधिकारी व सिपाही को सतर्क किया गया व थाना क्षेत्र में नाका लगाया गया. उक्त गश्ती दल व छापामारी दल को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि राम चौक बारसोई घटनास्थल से दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में महेन्द्र चौक के तरफ जा रहे है. उक्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई हेतु छापामारी दल व गश्ती दल के द्वारा रास चौक पहुंचकर दोनों संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ने का प्रयास किया गया तो दोनों व्यक्ति भागने लगा. जिसे छापेमारी दल ने पकड़ लिया. दोनों व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम श्याम सोनी पिता गणेशी साह, मस्जिद चौक थाना बारसोई एवं यासिर पिता सईद, बालुघाट थाना कचना जिला कटिहार बताया. तत्पश्चात् गठित छापामारी दल के नेतृत्वकर्ता द्वारा पकड़ाये दोनों व्यक्ति का विधिवत् तलाशी ली गयी तो दोनों के पास से कांड में लूटी गई कुछ सोना एवं थोड़ी चांदी बरामद हुई. जिसे विधिवत् जब्त किया गया. फिर उसके बाद छापामारी दल के द्वारा कांड में चोरी गई सोना एवं चांदी के बारे में गहराई से पूछताछ करने पर अपने साथ अन्य साथी का भी नाम बताया जो इस कांड में सोना चांदी चोरी करने में सहयोग किये थे. साथ ही बताया गया कि चोरी की गई चांदी कहां छुपाकर रखी गई है. गिरफ्तार आरोपित के निशानदेही पर छापेमारी कर अन्य आरोपितों को चोरी के आभूषण के साथ गिरफ्तार किया. आरोपितों ने चोरी की गई सोना चांदी उनके घर एवं घर के आस पास खेत खलिहान में छिपाकर रखे थे. पुलिस ने चोरी किये गये 77 कि०ग्रा० चांदी एवं 900 ग्राम सोना, 67 हजार रुपया नगद, एक बाइक, सात मोबाइल जब्त किया है. गिरफ्तार आरोपी में अशरफुल पिता स्व मजीद बिधोर हाट थाना कचना, अकबर उर्फ सुकिया पिता मो सईद साकिन जोकड़बाड़ी थाना कचना, फिरोज आलम उर्फ पलटु पिता नजमुल हक बिधोर हाट थाना कचना, वैभव अनिल पाटिल पिता अनिल पाटिल साकिन मस्जिद चौक थाना बारसोई, समरूल हक पिता बेलदार उर्फ तमिजुद्दीन उर्फ बेलदार साकिन निघोर हाट जोक्बाड़ी थाना कचना निवासी शामिल हैं. एसपी ने कहा कि अशरफुल पिता स्व मजीद ,समरूल हक पिता बेलदार उर्फ तमिजुद्दीन उर्फ बेलदार साकिन विघोर हाट जोकबाड़ी थाना कचना के विरुद्ध स्थानीय थान में अपराधिक मामले दर्ज हैं. चोरी का आभूषण खरीदार व बंधक रखने वाले के घर ही चोरों ने मारी सेंध सीधे तौर पर यह कहा जा सकता है कि अपराधी किसी का नहीं होता. अगर आपकी पहचान अपराधियों से है तो ऐसा नहीं कि वह आपको बख्श देगा. जब पुलिस ने इस मामले में श्याम सोनी एवं यासिर से गहराई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि बारसोई, सुधानी, तेलता बलरामपुर थाना क्षेत्र में उन लोगों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. उक्त कांड में अपने तथा अपने साथियों के साथ मिलकर सोना एवं चांदी की चोरी की है. श्याम सोनी एवं यासिर के द्वारा बताया गया है कि हम सभी साथियों के साथ मिलकर जो सोना चाँदी चोरी करते थे. उसे वैभव अनिल पटेल तथा अमित जैन के दुकान में बेच देते व बंधक रखते थे. अमित कुमार जैन के पास बंधक का काफी मात्रा में सोना चांदी है. जिसकी चोरी कर रूपया बेच कर वह आभूषण प्राप्त किया जा सकता है. फिर उनके बाद इनके गिरोह ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

