33.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

93 फरार आरोपितों के घरों को कुर्की करने पहुंची पुलिस

93 फरार आरोपितों के घरों को कुर्की करने पहुंची पुलिस

Audio Book

ऑडियो सुनें

कुर्की-जब्ती के आदेश की एसपी के निर्देश पर जिला पुलिस ने की तामिला एक साथ 70 घरों को किया कुर्की जब्ती, 23 आरोपित पाये गये मृत कटिहार मुख्यालय के निर्देश पर थाना में दर्ज कांड में फरार आरोपित की गिरफ्तारी एवं उनके फरार होने को लेकर न्यायालय में की गई अपील पर कोर्ट के आदेश पर आरोपितों के कुर्की जब्ती के आदेश की तमिला को लेकर एसपी वैभव शर्मा के तेवर सख्त है. उन्होंने जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अंचल पुलिस निरीक्षक थाना अध्यक्ष, ओपी अध्यक्ष को निर्देशित किया है कि कुर्की जब्ती के आदेश की शत प्रतिशत तामिला हो. उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. वैसी स्थिति में संबंधित थानाध्यक्ष कार्रवाई के लिए तैयार रहें. एसपी के निर्देश पर जिले के पुलिस पदाधिकारी ने अपने-अपने थाना क्षेत्र में सघन छापेमारी व कुर्की जब्ती के आदेश की तामिला को निकले. जिसका परिणाम रहा कि जिला पुलिस ने कुल 70 कुर्की का निष्पादन किया गया. कुल सात अभिलेखों को गिरफ्तार किया गया. कुर्की के भय से दो अभियुक्त ने आत्म समर्पण किया. 10 अभियुक्त जमानत रि कॉल जमा किए जबकि 23 कुर्की के फरार अभियुक्त मृत पाया गया. थानावार हुआ कुर्की निष्पादन न्यायालय की ओर से कुर्की जब्ती के आदेश की तामिला को लेकर एसपी के निर्देश पर जिला पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की. जिसका परिणाम रहा कि 70 कुर्की का आदेश की तमिला हुई तथा 23 कुर्की के फरार आरोपित मृत पाये गये. यूं कहां जाए 93 कुर्की जब्ती के आदेश की तामिला की गयी. जिसमें नगर थाना में तीन कुर्की एक गिरफ्तारी, सहायक थाना में दो गिरफ्तारी एक आत्म समर्पण, मुफस्सिल थाना में एक कुर्की, फलका थाना में दो कुर्की, बरारी थाना में एक कुर्की, डंडखोरा थाना में एक कुर्की, मनिहारी थाना एक कुर्की, कोढ़ा थाना तीन कुर्की, एक गिरफ्तारी, अमदाबाद थाना एक गिरफ्तारी, हसनगंज थाना एक कुर्की, कुरसेला थाना दो कुर्की, आजमनगर थाना तीन कुर्की, सुधानी थाना एक कुर्की, रौतारा थाना एक कुर्की, कदवा थाना एक कुर्की, पोठिया थाना एक गिरफ्तारी की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel