आजमनगर प्रेमिका की हत्या कर घर के निकट दफनाने वाला प्रेमी रोहित कुमार को आजमनगर पुलिस ने शिवहर जिला स्थित तरियानी थाना क्षेत्र अंतर्गत नरवारा गांव से गिरफ्तार किया है. आजमनगर व शिवहर की पुलिस टीम ने रोहित कुमार महतो को गिरफ्तार की है. जानकारी के अनुसार आजमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर पंचायत अन्तर्गत रतनिया गांव निवासी की 16 वर्षीय पुत्री पंजाब के एक किराना दुकान में काम करती थी. उसी किराना दुकान में शिवहर जिला के रोहित कुमार महतो भी काम करता था. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. दो-तीन महीना पहले नाबालिग लड़की घर आ गयी थी. इस दौरान फोन पर बात होती रहती थी. अचानक 26 अप्रैल को लापता हो गयी. पिता के अनुसार रोहित कुमार बारसोई स्थित रेलवे स्टेशन में आया हुआ था. लड़की को फोन के जरिए बुलाकर फरार हो गया. ऐसी आशंका जताई जा रही थी. पिता ने गुमशुदगी का मामला आजमनगर थाने में दर्ज कराया था. कुछ दिन के बाद पता चला कि प्रेमी रोहित कुमार के द्वारा अपनी प्रेमिका की हत्या कर घर के निकट दफना दिया है. घटना की जानकारी आजमनगर पुलिस को दी गयी. आजमनगर पुलिस शिवहर जिला अंतर्गत तरियानी पुलिस से संपर्क कर मामले की जांच आरंभ कर दी. घटना का सुराग मिलते ही मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में प्रेमी रोहित कुमार के घर के निकट कब्र खोदा गया. जहां लाश की पहचान गुमशुदगी में दर्ज नाबालिग के रूप में हुई. गांव में पुलिस पहुंचते ही प्रेमी रोहित कुमार फरार हो चुका था. आजमनगर तथा तरियानी पुलिस की टीम लगातार छापामारी कर रोहित कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि कटिहार के पुलिस कप्तान द्वारा एक विशेष टीम गठित की गई थी. गठित टीम के सहयोग से 16 वर्षीय नाबालिग लड़की की हत्या के आरोपित रोहित कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत कटिहार भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है