बलिया बेलौन बलिया बेलौन थाना क्षेत्र के तैयबपुर पंचायत के सोनापुर गांव में शुक्रवार रात एक सनसनीखेज घटना सामने आयी. गांव की तीन लड़कियां शौच के लिए बाहर गई थी. तभी दो युवकों ने उनके साथ छेड़खानी शुरू कर दी. लड़कियों ने जब इसका विरोध किया, तो युवकों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया. इस घटना से पूरे गांव में दहशत फैल गयी. स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही बलिया बेलौन थाना की पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंची और दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष दिलशाद खान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस संबंध में थाना कांड संख्या 73/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आरोपित सोनापुर गांव के ही निवासी है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार किए गये दोनों युवकों से पूछताछ के बाद उन्हें कटिहार न्यायालय भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है