बलिया बेलौन बलिया बेलौन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चनदहर से नाबालिग लड़की के अपहरण के 36 घंटे में ही विशेष छापेमारी अभियान चलाकर लड़की को सकुशल बरामद कर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष दिलशाद खान ने बताया की नाबालिग के पिता के आवेदन पर कांड संख्या 49/25 दर्ज कर 16 साल से कम उम्र के नाबालिग का अपहरण के मामले में आजमनगर कब्रिस्तान टोला निवासी मशकुर अहमद 35 वर्ष, पिता नोमान अहमद को कटिहार से गिरफ्तार किया. अपहरण का आवेदन मिलने के साथ ही मोबाइल लोकेशन के आधार पर इस पर नजर रखी जा रही थी. पुलिस टीम के लगातार छापेमारी की जा रही थी. हर बार वह अपना ठिकाना बदलते रहता था. बुधवार की रात में कटिहार के एक निजी लॉज से लड़की को सकुशल बरामद करने के साथ आरोपित को गिरफ्तार किया गया. न्यायिक प्रक्रिया के लिए कटिहार न्यायालय भेजा गया है. नाबालिग लड़की का फर्द बयान लेकर मेडिकल जांच एवं 164 का बयान कराया जायेगा. इसके बाद नाबालिग को परिजन के हवाले कर दिया जायेगा. परिजन ने बताया की युवक मशकुर अहमद पहले से शादी शुदा है. 10 महीने का एक बेटा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है