कटिहार बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज अभियान मशाल के तहत जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन सोमवार को दिन कई प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया. शहर के प्लस टू गांधी उच्च विद्यालय परिसर और कोशी रेलवे फुटबॉल मैदान न्यू कॉलोनी आयोजित यह प्रतियोगिता 13 अगस्त चलेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी राहुल चंद्र चौधरी और जिला खेल पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया. दूसरे दिन के मुख्य आकर्षण में अंडर-16 फुटबॉल, अंडर-14 फुटबॉल फाइनल, अंडर-16 वॉलीबॉल फाइनल, अंडर-14 वॉलीबॉल, अंडर-16 व अंडर-14 कबड्डी फाइनल और साइकिल रेस शामिल रहे. हर मुकाबला मानो रोमांच की चरम सीमा छू रहा था. अंडर-16 वॉलीबॉल में प्राणपुर विजेता बना. जबकि अंडर-16 और अंडर-14 फुटबॉल में मनिहारी, अंडर-16 और अंडर-14 कबड्डी में कटिहार विजेता बना. मैदान में विजय पताका लहराने वाली टीमों और उप विजेताओं को पदाधिकारियों द्वारा प्रमाणपत्र, मेडल और प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया गया. प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 2500 रुपया तथा द्वितीय स्थान पाने वालों को 1500 रुपया की नकद राशि प्रदान की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

