फलका फलका प्रखंड के बेटे और बेटियों ने मैट्रिक में प्रथम श्रेणी से पास होकर परचम लहराया है. यहां की बेटी आगे की शिक्षा पाकर डॉक्टर तो कोई शिक्षिका, कलक्टर बन कर लोगों का सेवा करना चाहती है. फलका के अजित यादव का पुत्र बाबू अमन ने मैट्रिक 434 अंक, भंगहा गांव के राज मिस्त्री फणी गोपाल के पुत्र आकाश कुमार ने प्रथम श्रेणी, बरेटा गांव के स्व सुमित कुमार ठाकुर के पुत्र मयंक कुमार ने 445 अंक, दयालपुर के अनवर आलम की पुत्री रुखसार प्रवीण ने 464 अंक लाकर नाम रोशन किया है. वह पढ़ लिख कर डॉक्टर बनकर समाज सेवा करना चाहती है. शिक्षक राकेश कुमार साह का पुत्र हिमांशु राज ने 427 अंक, सालेहपुर के किसान अब्दुल कलाम आजाद के पुत्र मासूम आजाद ने प्रथम श्रेणी, कुमोद कुमार सिंह के पुत्री कुमारी लक्ष्मी ने 417 अंक, फलका बेचू टोला पंकज मंडल के पुत्र लड्डू कुमार ने 463 अंक, चोचला के श्रिया राज ने 411 अंक, दरमाही के प्रकाश कुमार के पुत्र नीतीश कुमार ने 401 अंक, पोठिया के प्रकाश मंडल की पुत्री दीपा कुमारी ने 433 अंक, पोठिया के ही छोटे लाल मंडल की पुत्री मनीषा कुमारी 427 अंक, अंशु कुमारी 414 अंक, सपना कुमारी 410 अंक, जहान्वी कुमारी ने 406 अंक, मनीषा कुमारी ने 427 अंक, रोहित कुमार 399 अंक, अंजलि कुमारी 396 अंक, छोटी कुमारी 376 अंक, त्रिशान्त कुमार 352 अंक, लाइन कुमारी 378 अंकलॉयन कुमारी 378, रमंजीत कुमार 321, सत्यम राय 361, पूजा कुमारी 350 लाकर अपने माता पिता एवं शिक्षक महानंद कुमार का नाम रोशन कर दिया. ———————————————————————-
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है