24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रधानमंत्री सड़क के पास पैक्स गोदाम होने से लोगों का आवागमन हुआ अवरुद्ध

प्रधानमंत्री सड़क के पास पैक्स गोदाम होने से लोगों का आवागमन हुआ अवरुद्ध

– बारसोई अनुमंडल कार्यालय के समक्ष आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन बारसोई प्रखंड के करणपुर पंचायत के ग्रामीणों ने सोमवार को अनुमंडल कार्यालय भारती के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया. सभी ग्रामीण प्रधानमंत्री सड़क के पास पैक्स गोदाम बनाने के कारण सड़क अवरुद्ध हो जाने से आक्रोशित थे. ग्रामीणों का नेतृत्व भाजपा माले की नेत्री जूही महबूबा कर रही थी. जबकि प्रदर्शन कार्यों की अगुवाई विधायक महबूब आलम कर रहे थे. उन्होंने कहा कि करणपुर पंचायत के कलियां डांगी प्रधानमंत्री सड़क से खाजा नगर जाने वाली सड़क के बीच पैक्स गोदाम होने से लोगों का आवागमन बाधित हो चुका है. कुछ लोगों का निजी जमीन रहने के कारण आगे सड़क नहीं बन पा रही है. जिसको लेकर अनुमंडल पदाधिकारी से मिलकर समस्या दूर करने की बात की. ताकि लोग अपने घरों से निकलकर मुख्य सड़क तक पहुंच सके. कहा कि बिहार सरकार की जमीन को कुछ लोगों के द्वारा अतिक्रमण करके रखा गया है. जिसे चिन्हित कर अतिक्रमण खाली कराया जाय. ताकि सड़क का निर्माण किया जा सके. लोगों के आवागमन चालू हो सके. कहा कि मुख्य सड़क के बीच भवन बन जाने के कारण लोगों का आवागमन पूरी तरह से बाधित हो चुका है. लगभग 40 परिवार से अधिक लोग इससे प्रभावित हैं. जिसको लेकर आज अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष इसके निवारण के लिए ठोस उपाय करने की मांग की गई है. इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी दीक्षित श्वेतम ने कहा कि मामले की जांच की जायेगी. अंचल पदाधिकारी को जांच कर तुरंत समाधान करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. प्रदर्शन करने वालों में मौलाना मोहिब राजा, शिवकुमार यादव, सोनू यादव आदि लोग मुख्य रूप से शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel