बारसोई भारतीय जीवन बीमा निगम के बीमा केंद्र एवं प्रीमियम पॉइंट का विमोचन बारसोई बाजार में एलआईसी भागलपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक प्रवीण निरंजन, मंडल उत्पाद प्रबंधक मिथिलेश सत्यार्थी, बारसोई सैटेलाइट शाखा के प्रशासनिक अधिकारी अजय कुमार आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. उन्होंने कहा कि यह कार्यालय खोलने का मुख्य उद्देश्य बारसोई के जनमानस को अधिक से अधिक सुविधा उपलब्ध कराना है. इसके माध्यम से जीवन बीमा की योजना की जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी. ताकि ग्राहक अच्छी से अच्छी पॉलिसी ले सकें. मौके पर बारसोई सैटेलाइट शाखा प्रबंधक अमीनुज़्ज़मान, प्रदीप कुमार साहा, विश्वजीत कुमार साहा आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है