कोढ़ा. जीवन को स्वस्थ, निरोग और मानसिक रूप से सशक्त बनाने का सबसे सरल और प्रभावशाली माध्यम योग और प्राणायाम है. इसी उद्देश्य को जन-जन तक पहुंचाने के लिए मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान, नई दिल्ली के सौजन्य से शिव प्राण मैटी मिशन ऑफ इंडिया, नारायणपुर की ओर से प्रखंड के मध्य विद्यालय, फुलवड़िया में योगोत्सव का आयोजन किया गया. विद्यालय से योग जागरूकता रैली निकाली गयी. जिसका नेतृत्व मिशन के सचिव डॉ सुभाष कुमार विद्यार्थी ने किया. रैली में छात्र-छात्राएं हाथों में योग संबंधित प्रेरणादायक तख्तियां लेकर करें योग, रहें निरोग, योग करें, स्वस्थ रहें, नियमित योग अपनाना है. भारत को विश्वगुरु बनाना है. जैसे नारों के साथ पूरे गांव में जागरूकता का संदेश फैलाया. कार्यक्रम की सफलता में मिशन के योग प्रशिक्षक डॉ सुधांशु कुमार, विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार, शिक्षक मनीष कुमार सहित शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. कार्यक्रम के अंत में लेख प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

