10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बकिया सुखाय पंचायत के लोग विकास की रोशनी से दूर

बकिया सुखाय पंचायत के लोग विकास की रोशनी से दूर

– आवागमन के लिए गंगा नदी में नाव का सहारा आमलोगों की समस्या का नहीं होता निदान बरारी प्रखंड के गंगा पार बकिया सुखाय पंचायत की आबादी बीस हजार है. जो कटिहार जिला मुख्यालय एवं बरारी प्रखंड से कटा हुआ है. भागलपुर जिले के पीरपैंती होकर जर्जर सड़क से लोग आवागमन करने को मजबूर है. बकिया से बरारी व कटिहार आने-जाने के लिए एक मात्र सहारा नाव है. बकिया सुखाय पंचायत के ग्रामीणों को किसी भी काम के लिए प्रखंड मुख्यालय बरारी आने के लिए पूरी तैयारी करनी पड़ती है. बकिया सुखाय के ग्रामीण जब प्रखंड काम कराने आते है तो उन्हें भवानीपुर गुरुद्वारा या अन्य कई स्थलों या स्टेशन पर रात बितानी पड़ती हैं. दो पांच दिन ठहरने के बाद भी काम पूरा नहीं हुआ तो निराश होकर वापस लौटते है. कई तरह से क्षति का सामना करना पड़ता है. बकिया सुखाय पंचायत भवानीपुर में इन दिनों कटाव काफी जोर पर है. सैकड़ों एकड़ जमीन गंगा में कटकर समा गई है. ग्रामीण त्राहिमाम है. पंचायत के लोगों को प्रखंड या जिला मुख्यालय जाने के लिए पांच किमी पैदल चलकर गंगा नदी घाट पर नाव पर सवार होकर जान जोखिम में डालकर काढागोला घाट या बकिया घाट पर उतर कर जाना पड़ता है. आधा समय आने में लग जाता है. पीरपैंती भागलपुर होकर बरारी या कटिहार जाना पड़े तो आठ घंटा वाहन से पहुंचने में लगता है. पंचायत की उप मुखिया शेख हिदायत, पुष्प राज, उमाकांत महतो आदि बताते हैं कि पंचायत गंगा कटाव के कारण किसानों की सैकड़ों एकड़ उपजाऊ जमीन कटकर गंगा में समा गयी है. यदि समय पर कटाव निरोधक कार्य नहीं कराया गया या गंगा पर पुल बना तो पूरा पंचायत गंगा की भेंट चढ़ जायेगा. ग्रामीण बताते है कि विधि व्यवस्था के लिए पुलिस कैम्प है. लेकिन एक भी पदाधिकारी की पोस्टिंग नहीं किये जाने से आजजनों को परेशानी उठानी पड़ रही है. इसके लिए बरारी जाना पड़ता है. जबकि पंचायत में 90 प्रतिशत लोग खेती किसानी मजदूरी पर आश्रित है. विभागीय कार्य भी विधिवत नहीं किया जाता है. पदधिकारी तक बकिया में नहीं आते हैं. ग्रामीण कहते है कि प्रखंड एवं जिला मुख्यालय से कटा हुआ है. नई सरकार की उम्मीदें जगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel