हसनगंज जगरनाथपुर पंचायत के वार्ड संख्या 09 तरबन्ना जगरनाथपुर गांव में नल जल योजना से वंचित लोगों ने शुद्ध जल की मांग करते हुए सड़क पर उतर विभाग के प्रति आक्रोश जताते हुए जमकर नारेबाजी की. पूरे प्रखंड में नल जल योजना का शुद्ध जल मुहैया कराई जा रही है. हमारे गांव में अबतक नल जल योजना का पानी नहीं पहुंच पा रहा है. पानी तो दूर नल जल योजना का कई घरों में पाइपलाइन तक नहीं हुआ है. कई घरों में टुटी तक नहीं लगी है. बार-बार नल जल योजना को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर विभागीय स्तर पर अधिकारियों को कहा गया. आजतक इस पर कोई पहल नहीं हुआ. आज भी गांव में हमलोग चापाकल का आयरनयुक्त पानी पीने को मजबूर हैं. तरबन्ना जगरनाथपुर गांव में लगभग सैकड़ों घर की आबादी बताते हुए गांव में जल मिनार लगाने की मांग की है. बताया कि सरकार टेंडर के माध्यम से पानी पहुंचाने का काम करती है. साथ ही ऐसे कई जगहों में जहां पाइपलाइन नहीं हुआ है वहां सर्वे कराया. गांव में अबतक जल मीनार स्थापित नहीं हो सका. विभागीय उदासीनता का खामियाजा आज ग्रामीण जनताओं को भुगतान पड़ रहा है. इंद्रा देवी, जीरा देवी, छुमनी मसोमात, सुगिया देवी, चानमुनी देवी, सीता देवी, तारा देवी, काला देवी, सरबतिया देवी, रेखा देवी, फुल कुमारी देवी, मीना देवी, जॉन वास्को मींज, नरेश लोहार, अमित उरांव सहित ग्रामीणों ने बताया कि कई बार विभाग को इस समस्या पर ध्यान आकृष्ट कराया गया. पर अब तक कोई पहल नहीं हुआ. ग्रामीणों ने गांव में नल जल योजना का शुद्ध जल व टुटी सहित जल मीनार लगाने की मांग करते हुए विभाग के प्रति जमकर बरसें. कहती हैं जेई संबंधित कनीय अभियंता सृष्टि कुमारी ने बताया कि क्षेत्र का निरीक्षण किया जा रहा है. अगर लोगों को पानी नहीं मिल रहा है तो वर्तमान स्थिति की जांच करते हुए जल्द से जल्द शुद्ध पानी मुहैया कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

