बारसोई ऐच्छिक विषय की परीक्षा के साथ बिहार माध्यमिक परीक्षा समिति पटना द्वारा आयोजित माध्यमिक परीक्षा 2025 सोमवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गयी. परीक्षा समाप्ति के साथ ही प्रशासन ने राहत की सांस ली है. माध्यमिक परीक्षा 17 फरवरी से प्रारंभ हुई थी. जिसको लेकर बारसोई में नौ परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. जिसमें बारसोई अनुमंडल चारों प्रखंड बलरामपुर, बारसोई, आजमनगर एवं कदवा की सभी छात्राओं तथा कटिहार के छात्र का परीक्षा केंद्र दिया गया था. अनुमंडल पदाधिकारी दीक्षित श्वेतम ने कहा कि माध्यमिक परीक्षा शांतिपूर्वक एवं कदाचार मुक्त संपन्न हो गई है. उन्होंने सभी परीक्षार्थी के सफल एवं उज्जवल भविष्य की कामना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है