बरारी. प्रखंड के नगर पंचायत बरारी के वार्ड 10 में विधायक विजय सिंह ने पीसीसी सड़क की आधारशिला रखी. विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजनान्तर्गत नगर पंचायत बरारी के वार्ड 10 में पीडब्लूडी मुख्य सड़क को जोड़नेवाली हप्पू चौधरी के विवाह भवन से शंकर सिंह के घर होकर मोहल्ला में करीब 15 लाख की प्राक्कलित राशि से ईट सोलिंग एवं पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. नया मोहल्ला बसा है. इन सभी को आवागमन में काफी कठिनाई होती थी. सड़क बन जाने से आवागमन में सहूलियत होगी. शिलान्यास मौके पर नगर पंचायत मुख्य पार्षद बबीता यादव, उपमुख्य पार्षद अमन कुमार, जदयू अध्यक्ष मनोज कुशवाहा, विधायक प्रतिनिधि राजीव चौधरी, एमएलसी प्रतिनिधि राजीव भारती, भाजपा अध्यक्ष विक्की कुमार साह, हेमंत कुमार चौहान, श्रृषभ प्रकाश, उत्सव प्रकाश, संजय चौधरी, महेश चौधरी, शंकर सिंह, राजेश जयसवाल, वार्ड पार्षद प्रदीप कुमार दीपक, सरपंच अमित कुमार यादव, जयप्रकाश सिंह, चन्द्रमोहन सिह, उमेश कुमार सहित ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

