20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बॉक्सिंग बालिका अंडर-19 में पटना व मगध का रहा दबदबा

बॉक्सिंग बालिका अंडर-19 में पटना व मगध का रहा दबदबा

बॉक्सिंग बालिका अंडर-19 में पटना व मगध का रहा दबदबा – दो दिवसीय बालक-बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता संपन्न कटिहार खेल भवन में आयोजित बिहार राज्य (अंतर प्रमंडल) स्तरीय विद्यालय बालक अंडर -14 व 19 एवं बालिका अंडर- 19 प्रतियोगिता के दूसरे व अंतिम दिन रविवार को फाइनल में कई खिलाड़ियों ने गोल्ड, सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल पर निशाना लगाया. जिला खेल पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि बालिका अंडर 19 वर्ग में वेट केटेगरी 45 किलोग्राम में पटना प्रमंडल की सिमरन नाज व दिव्या भारती को सिल्वर, वेट केटेगरी 45-48 किलोग्राम में पटना प्रमंडल की सृष्टि सिंह को गोल्ड, वेट केटेगरी 48-51 किलोग्राम में सारण प्रमंडल के अंशु को गोल्ड, जबकि दरभंगा प्रमंडल की मुस्कान कुमारी को सिल्वर मिला. वेट केटेगरी 51-54 किलोग्राम में पटना प्रमंडल की सोनम कुमारी, 54-57 किलोग्राम में मगध प्रमंडल की सौंदर्या कुमारी, 57-60 किलोग्राम में मगध प्रमंडल की निमिशा कुमारी को गोल्ड मेडल जीता है जबकि, वेट केटेगरी 60-63 किलोग्राम में मगध प्रमंडल सौम्या सिंह व अनन्या कुमारी को सिल्वर मिला. सभी चयनित प्रतिभागियों का जिला खेल पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह एवं जिला बॉक्सिंग संघ के सचिव बबन कुमार झा ने पदक विजेता को सम्मानित किया. जिला खेल पदाधिकारी ने कहा, बालक अंडर 14 व 19 वर्ग वेट केटेगरी 28-30 किलोग्राम में पूर्णिया प्रमंडल के आयुष्मान कुमार को गोल्ड, जबकि पटना प्रमंडल के समर कुमार यादव को सिल्वर व मुंगेर प्रमंडल के आर्यन कुमार को ब्रॉन्ज मिला, वेट केटेगरी 30-32 किलोग्राम में पटना प्रमंडल के अभिषेक कुमार यादव को गोल्ड, जबकि सारण प्रमंडल के आदर्श कुमार को सिल्वर व भागलपुर प्रमंडल के पीयूष कुमार को ब्रॉन्ज मिला. वेट केटेगरी 32-34 में मगध के सूरज ने जीता गोल्ड बालक वर्ग वेट केटेगरी 32-34 किलोग्राम में मगध प्रमंडल के सूरज कुमार को गोल्ड, पूर्णिया प्रमंडल के मिस्टर राजा को सिल्वर व सारण प्रमंडल के पीयूष कुमार को ब्रॉन्ज प्राप्त हुआ. वेट केटेगरी 34-36 किलोग्राम में सारण प्रमंडल के प्रिंस कुमार को गोल्ड प्राप्त है, जबकि पटना प्रमंडल के रंजन पासवान को सिल्वर व मुंगेर प्रमंडल के सुजीत कुमार को ब्रॉन्ज प्राप्त हुआ है. वेट केटेगरी 36-38 किलोग्राम में पटना प्रमंडल के युवराज कुमार को गोल्ड प्राप्त है, जबकि मगध प्रमंडल के प्रशांत कुमार को सिल्वर व तिरहुत प्रमंडल के हिमांशु कुमार को ब्रॉन्ज प्राप्त हुआ है. वेट केटेगरी 38-40 किलोग्राम में पटना प्रमंडल के गौतम कुमार को गोल्ड प्राप्त है, जबकि मगध प्रमंडल के चंदन कुमार को सिल्वर व मुंगर प्रमंडल के आनंद कुमार को ब्रॉन्ज प्राप्त हुआ है. वेट केटेगरी 40-42 किलोग्राम में मुंगेर प्रमंडल के आदित्य कुमार को गोल्ड प्राप्त है, जबकि पूर्णिया प्रमंडल के आयुष राज सिंह को सिल्वर व सारण प्रमंडल के अभिषेक कुमार को ब्रॉन्ज प्राप्त हुआ है. वेट केटेगरी 42-44 किलोग्राम में पूर्णिया प्रमंडल के वीर सोरेन को गोल्ड प्राप्त है, जबकि सारण प्रमंडल के वसीम को सिल्वर व तिरहुत प्रमंडल के विकास कुमार को ब्रॉन्ज प्राप्त हुआ है. इसी तरह बालक वर्ग के वेट केटेगरी 44-46 किलोग्राम में मगध प्रमंडल के संतीश कुमार को गोल्ड प्राप्त है, जबकि मुंगर प्रमंडल के देवेश कुमार को सिल्वर व पूर्णिया प्रमंडल के अंकित कुमार को ब्रॉन्ज प्राप्त हुआ है. वेट केटेगरी 46-48 किलोग्राम में मुंगर प्रमंडल के ऋतिक कुमार को गोल्ड प्राप्त है, जबकि मपटना प्रमंडल के आर्यन कुमार को सिल्वर व भागलपुर प्रमंडल के फरहान अंसारी को ब्रॉन्ज प्राप्त हुआ है. पूर्णिया के जफरुद्दीन को गोल्ड इसी तरह बालक वर्ग के वेट केटेगरी 48-50 किलोग्राम में मगध प्रमंडल के रोहित कुमार को गोल्ड प्राप्त है, तिरहुत प्रमंडल के अभिषेक कुमार को सिल्वर व दरभंगा प्रमंडल के बादल कुमार को ब्रॉन्ज प्राप्त हुआ है. वेट केटेगरी 46 किलोग्राम में तिरहुत प्रमंडल के ऋषि कुमार को गोल्ड एवं दरभंगा प्रमंडल के हर्ष कुमार झा को सिल्वर प्राप्त हुआ है. वेट केटेगरी 46-49 किलोग्राम में पूर्णिया प्रमंडल के जफरुद्दीन यूसुफ हसन को गोल्ड प्राप्त है, जबकि मुंगर प्रमंडल के मोहित पासवान को सिल्वर व तिरहुत प्रमंडल के रौनित कुमार को ब्रॉन्ज प्राप्त हुआ है. वेट केटेगरी 49-52 किलोग्राम में सारण प्रमंडल के राम कुमार को गोल्ड एवं मगध प्रमंडल के कुणाल बैठा को सिल्वर ब्रॉन्ज प्राप्त हुआ है. कई खिलाड़ियों ने दिखाया जौहर वेट केटेगरी 52-56 किलोग्राम में मुंगेर प्रमंडल के पीयूष कुमार को गोल्ड प्राप्त है, जबकि तिरहुत प्रमंडल के सलाम को सिल्वर व पटना प्रमंडल के रुद्र आर्यन को ब्रॉन्ज प्राप्त हुआ है. इसी तरह वेट केटेगरी 56-60 किलोग्राम में तिरहुत प्रमंडल के ऐश अंसारी को गोल्ड प्राप्त है, जबकि मगध प्रमंडल के गुलशन कुमार को सिल्वर व यश कुमार को ब्रॉन्ज प्राप्त हुआ है. वेट केटेगरी 60-64 किलोग्राम में मगध प्रमंडल के आशुतोष कुमार को गोल्ड व पटना प्रमंडल के आर्यन कुमार को सिल्वर ब्रॉन्ज प्राप्त हुआ है. वेट केटेगरी 64-69 किलोग्राम में पटना प्रमंडल के अतुल भूषण को गोल्ड व तिरहुत प्रमंडल के आदित्य राज को सिल्वर ब्रॉन्ज प्राप्त हुआ है. वेट केटेगरी 69-75 किलोग्राम में सारण प्रमंडल के कुणाल कुमार को गोल्ड व तिरहुत प्रमंडल के शिवा सिंह को सिल्वर प्राप्त हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel