12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एआइ डिजिटल माध्यम से फर्जी टिकट बनाने वालों से यात्री रहें सावधान

रेलवे में एआइ डिजिटल माध्यम से फर्जी टिकट बनाने वाले से यात्रियों को सतर्क रहने का निर्देश रेल प्रशासन ने जारी की है.

रेल प्रशासन ने टीटीई को टिकट की जांच बारीकी से करने का दिया निर्देश

फर्जी टिकट पर यात्रा करने वाले यात्री जुर्माना के लिए रहें तैयार

कटिहार. रेलवे में एआइ डिजिटल माध्यम से फर्जी टिकट बनाने वाले से यात्रियों को सतर्क रहने का निर्देश रेल प्रशासन ने जारी की है. रेलवे में हाल ही में सामने आए एक मामले में यह पाया गया है कि कुछ यात्री एआइ एवं डिजिटल टूल्स का दुरुपयोग कर अनारक्षित टिकटिंग सिस्टम के टिकटों में हेरफेर कर रहे हैं. ऐसे फर्जी टिकटों के माध्यम से एक टिकट को कई यात्रियों के लिए वैध दिखाने का प्रयास किया जा रहा है, जो रेलवे नियमों का गंभीर उल्लंघन है. उक्त घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए रेलवे ने सभी जोन एवं मंडलों के टिकट चेकिंग स्टाफ को अलर्ट जारी किया गया है.

यूटीएस टिकट अधिकतम चार यात्रियों के लिए ही वैध

स्टाफ को निर्देशित किया गया है कि मोबाइल पर दिखाए जाने वाले यूटीएस टिकटों की बारीकी से जांच करें. विशेषकर यात्रियों की संख्या, यात्रा विवरण, टिकट जारी होने का समय एवं ऐप की प्रामाणिकता का मिलान अवश्य करें. रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यूटीएस टिकट अधिकतम चार यात्रियों के लिए ही वैध होता है. इससे अधिक यात्रियों का विवरण दिखाने वाला कोई भी टिकट फर्जी माना जायेगा. जांच के दौरान यदि टिकट में किसी भी प्रकार की डिजिटल छेड़छाड़ या अनियमितता पाई जाती है, तो संबंधित यात्रियों के विरुद्ध नियमानुसार जुर्माना एवं अन्य कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

रेलवे यात्रियों से भी अपील करता है कि वे केवल अधिकृत माध्यमों से ही टिकट खरीदें, किसी भी प्रकार के फर्जी या बदले हुए टिकट का प्रयोग न करें और यात्रा के दौरान वैध एवं अपरिवर्तित टिकट साथ रखें. रेलवे संपत्ति एवं व्यवस्था की सुरक्षा में यात्रियों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है.

अनूप कुमार सिंह, सीनियर डीसीएमB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel