21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने अभिभावकों को किया जागरूक

बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने अभिभावकों को किया जागरूक

पंचायत स्तरीय बाल कल्याण संरक्षण समिति की बैठक हसनगंज जगरनाथपुर पंचायत भवन प्रांगण में शनिवार को पंचायत स्तरीय बाल कल्याण संरक्षण समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. अध्यक्षता मुखिया प्रतिनिधि हृदय नारायण उरांव ने की. पंचायत को बाल विवाह, बाल श्रम, बाल शोषण जैसी समस्याओं से पूरी तरह मुक्त करने पर चर्चा हुई. बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने पर अभिभावकों को जागरूक किया गया. आंगनवाड़ी सेविकाएं, पंचायत प्रतिनिधि, सरंपच, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम कचहरी सदस्य, शिक्षक व सामाजिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी रही. बाल संरक्षण समिति के प्रखंड समन्वयक साकिब ने कहा कि समाज को मजबूत करने के लिए बच्चों की रक्षा आवश्यक है. कहा, बच्चों से जबरन काम करवाना, उनकी कम उम्र में शादी करवा देना या किसी भी प्रकार का मानसिक/शारीरिक शोषण करना उनके भविष्य के साथ अन्याय व खिलवाड़ है. हमें न सिर्फ इन कुरीतियों का विरोध करना है, बल्कि दूसरों को भी जागरूक करना है. उपस्थित लोगों ने सामूहिक रूप से यह संकल्प लिया कि वे किसी भी रूप में बच्चों के अधिकारों का उल्लंघन नहीं होने देंगे. हर परिस्थिति में बच्चों का साथ देंगे. बाल विवाह, बाल मजदूरी पर लोगों को जागरूक करेंगे. मौके पर परियोजना प्रबंधक फारूक, प्रखंड समन्वयक साकिब, नावेद, अमरेश कुमार, प्रवीण कुमार, सरपंच गजेंद्र नाथ शर्मा, पंचायत समिति सदस्य अजीमुद्दीन, सरपंच तल्लू हेंब्रम, वार्ड सदस्य रईस आलम आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel