13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज में 72 छात्रों के अभिभावकों ने छात्रों की समस्याओं से हुए अवगत

कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज में 72 छात्रों के अभिभावकों ने छात्रों की समस्याओं से हुए अवगत

– अलग-अलग विभाग के विभागाध्यक्षों ने बच्चों के विकास व उपलब्धियों से सम्बंधित दिखाया रिपोर्ट – कॉलेज को नयी ऊंचाईयों तक ले जाने में उपाय को सुन अमल करने पर दिया बल कटिहार हाजीपुर अवस्थित कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज के सेमिनार हॉल में रविवार को शिक्षकों के साथ छात्र अभिभावकों की एक बैठक हुई. कार्यक्रम का मंच संचालन कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ अरबिंद प्रसाद ने किया. इस दौरान सभी विभाग के करीब 72 से अधिक छात्र- छात्राओं के अभिभावकों ने भाग लिया. इस दौरान सभी विभाग के बारे में संक्षिप्त परिचय दिया गया. इच्छुक अभिभावकों को लैब का भ्रमण कराया. कुछ छात्रों के अभिभावकों ने कॉलेज प्रांगण मे बने आधुनिक कार्यशाला को देखकर उसकी प्रशंसा की. इससे पूर्व सभी विभाग के अलग-अलग सेमिनार हॉल में अभिभावकों के संग छात्रों की समस्याओं व उपलब्धियों से अवगत कराया गया. छात्रों के बीच कैसे उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सके और उनके पठन पाठन सहित अन्य व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सके इस पर गहरा मंथन किया गया. कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ रंजना कुमारी ने सभी अभिभावकों के द्वारा कॉलेज को और ऊंचाईयों पर ले जाने में सहयोग व आने वाली समस्याओं को बारे में गौर से सुनी और भविष्य में इस दिशा में ठोस कदम उठाते हुए बेहतर करने का भरोसा दिया. अलग-अलग संकाध्यक्षों व छात्र अभिभावक संकाध्यक्षों की बैठक देरशाम तक चली. इस मौके पर ट्रीपल इंजीनियरिंग के एचओडी प्रो अलाउद्दीन अंसारी, डॉ राम कुमार, प्रो राजू रजक, सिविल विभाग के निशांत कुमार, डॉ राशिद मुस्तफा, यांत्रिकी विभाग के अजय कुमार, डॉ सूर्य कुमार, डॉ जयंत कुमार, कंम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के डॉ सुजीत कुमार, प्रो प्रदीप कुमार शमा, डॉ धर्मवीर कुमार यादव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel