हसनगंज जगरनाथपुर पंचायत में रविवार को बाल संरक्षण समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता पंचायत के मुखिया रीना देवी ने किया. पंचायत को बाल विवाह, बाल श्रम और बाल शोषण जैसी समस्याओं से पूरी तरह मुक्त करने पर चर्चा हुई. आंगनबाड़ी सेविकाएं, पंचायत प्रतिनिधि, आंगनबाड़ी सेविका, ग्राम कचहरी सदस्य, शिक्षक व सामाजिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी रही. ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. अपने विचार भी साझा किये. बाल संरक्षण समिति के प्रतिनिधि साकिब ने कहा कि समाज को मजबूत करने के लिए बच्चों की रक्षा आवश्यक है. बच्चों से जबरन काम कराना, उनकी कम उम्र में शादी करवा देना या किसी भी प्रकार का मानसिक/शारीरिक शोषण करना उनके भविष्य के साथ अन्याय है. हमें न सिर्फ इन कुरीतियों का विरोध करना है, बल्कि दूसरों को भी जागरूक करना है. मुखिया प्रतिनिधि राधा उरांव ने कहा कि बाल संरक्षण की दिशा में यह बैठक एक नई शुरुआत है. बैठक के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने सामूहिक रूप से यह संकल्प लिया कि वे किसी भी रूप में बच्चों के अधिकारों का उल्लंघन नहीं होने देंगे. इस अवसर पर पूर्व प्रमुख मनोज मंडल, उपमुखिया रवि कुमार साह, पंचायत समिति सदस्य अजीमुद्दीन, सरपंच तल्लू हेंब्रम, वार्ड सदस्य महेंद्र वर्मा, समाजसेवी हृदय नारायण उरांव, चंदन कुमार, अताउर रहमान सहित जनप्रतिनिधि व ग्रामीण आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

