बलरामपुर प्रखंड स्तरीय बीस सूत्री का गठन राज्य सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय से पत्र जारी कर किया है. गठित प्रखंड कमेटी में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष पंचानंद झा को बीस सूत्री अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी है. जदयू प्रखंड अध्यक्ष कमल चन्द्र दास को बीस सूत्री उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही 15 सदस्यीय टीम में 13 सदस्य के रूप में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गयी है. जिसमें भाजपा के जिला मंत्री भरत लाल दास, भाजपा मत्स्यजीवी सह संयोजक आनंद मोहन, भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के इनामुल हक, तरूनी कुमार दास, मानिक चन्द्र दास, प्रतिमा देवी को सदस्य पद पर तथा जदयू के कामत निवासी मानिक चन्द्र दास, बनकोटा निवासी शंभूलाल यादव, तेलता निवासी संतोष कुमार साह, कमरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नूर आलम, गंगापुर निवासी मकर चंद्र दास, बलरामपुर निवासी आशा देवी को सदस्य नामित किया गया. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के लालपुर निवासी हरि प्रसाद दास को सदस्य की जिम्मेदारी देकर प्रखंडस्तरीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति का गठन कर दिया गया है. बीडीओ इस समिति के सदस्य सचिव व सीओ इसके पदेन सदस्य होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है