10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाजार से लेकर मोहल्लों तक घूम रहे कुत्तों के झुंड

बाजार से लेकर मोहल्लों तक घूम रहे कुत्तों के झुंड

कई लोगों को अबतक में बना चुका है अपना शिकार कोढ़ा कोढ़ा नगर पंचायत क्षेत्र इन दिनों आवारा कुत्तों के आतंक से जूझ रहा है. मुख्य बाजार से लेकर गलियों-मोहल्लों तक झुंड के रूप में घूम रहे इन कुत्तों से लोग दहशत में हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि गेड़ाबाड़ी बाजार, वार्ड संख्या पांच, छह और सात में स्थिति सबसे अधिक भयावह है. जहां सुबह-शाम सड़कों पर दर्जनों की संख्या में आवारा कुत्ते घूमते नजर आते हैं. बुद्धिजीवी ग्रामीणों ने बताया कि इन कुत्तों के कारण छोटे बच्चे और बुजुर्ग सबसे ज्यादा परेशान हैं. कई बार बच्चों के स्कूल जाने के दौरान कुत्ते पीछा करने लगते हैं. जिससे अभिभावकों में भय का माहौल बना हुआ है. कुछ लोग इन कुत्तों के काटने का शिकार भी हो चुके हैं. जिसके बाद उन्हें अस्पताल तक दौड़ लगानी पड़ी. स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नगर पंचायत प्रशासन को इस समस्या पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए. अगर समय रहते इन आवारा कुत्तों को नहीं पकड़ा गया तो किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता. ग्रामीणों ने मांग की है कि नगर पंचायत द्वारा नियमित रूप से कुत्तों को पकड़ने और उनका टीकाकरण करने की व्यवस्था की जाय. कई दुकानदारों ने बताया कि देर शाम के बाद बाजार में आवारा कुत्तों का झुंड ग्राहकों को डराता है. जिससे व्यवसाय पर भी असर पड़ रहा है. लोगों ने नगर प्रशासन से अपील की है कि विशेष अभियान चलाकर इन कुत्तों को नगर क्षेत्र से हटाया जाए ताकि आम जनता राहत की सांस ले सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel