– कम पानी में हादसा होने से बची सभी लोगों की जान, अन्यथा हो सकता था बड़ा हादसा अमदाबाद अमदाबाद प्रखंड में एक बार फिर बड़ी नौका दुर्घटना टल गयी. अमदाबाद प्रखंड में बाढ़ का कहर जारी है. इससे स्थानीय लोग परेशान हैं. बाढ़ के कारण बाढ़ पीड़ित परिवारों को आवागमन के लिए एकमात्र नाव ही साधन रह गया है. नाव परिचालन में स्थानीय नाविक चंद रुपए के लालच में ओवरलोडिंग लेकर परिचालन कर रहे हैं. इस दिशा में स्थानीय प्रशासन भी उदासीन बनी हुई है. जानकारी के अनुसार प्रखंड मुख्यालय परिसर के समीप से बबला बन्ना गांव के लिए नाव खुली थी. जिस पर ओवरलोड लोग सवार हो गये थे. नाव कुछ दूर गयी थी, तभी नाव पर सवार 8-10 लोग अचानक पानी में गिर गये. ऊपर वाले का शुक्र है कि उक्त स्थान पर महज तीन से चार फीट ही पानी था. लोगों का कमर एवं छाती भर पानी होने के कारण सभी लोगों का जान बच गयी. पीछे से एक नाव गयी एवं सभी लोगों को नाव पर उठाया. इस तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि नाव कितना ओवरलोड लिया हुआ है. हालांकि नाविक कौन थे. इसका कुछ पता नहीं चल पाया. घटना को लेकर प्रखंड क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी. इस संदर्भ में अंचलाधिकारी स्नेहा कुमारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि 10 सरकारी एवं 12 गैर सरकारी नाव का परिचालन किया जा रहा है. नौका परिचालन को लेकर पर्यवेक्षक भी प्रतिनियुक्ति किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

