कटिहार पूर्व उप मुख्यमंत्री सह विधायक तारकिशोर प्रसाद ने विधानसभा के चालू सत्र के शून्य काल में आज कटिहार नगर में गौशाला के नजदीक निर्माणाधीन रोड ओवर ब्रिज की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया. पूर्व उप मुख्यमंत्री ने बताया की कटिहार नगर में गौशाला के नजदीक राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल पूर्णिया के द्वारा निर्माणाधीन रोड ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य संवेदक ने बंद कर दिया है. जिससे नागरिकों को आवागमन में भारी कठिनाई हो रही है.साथ ही निर्माण कार्य के दौरान जमा धूल उड़ने के कारण पर्यावरण दूषित हो रहा है. पूर्व उप मुख्यमंत्री ने सरकार से उक्त ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य जल्द शुरू कराने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है