लायंस क्लब कटिहार की ओर निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन
कटिहार. लायंस क्लब कटिहार की ओर से आनंद पाठशाला में निःशुल्क दांत जांच शिविर का आयोजना किया गया. शिविर का उद्घाटन अध्यक्ष लायन आलोक सिन्हा, सचिव लायन बबिता गुप्ता व दंत चिकित्सक डॉ चंदन कुमार ने संयुक्त रूप से किया. आलोक सिन्हा ने कहा कि बच्चे कल के भविष्य है. उनका स्वस्थ रहना जरूरी है. स्वस्थ शरीर के लिए स्वस्थ दांत का होना जरूरी है. सचिव बबिता गुप्ता ने कहा कि बच्चों को नियमित ब्रश करने की आदत डालना चाहिए. जंक फ़ूड से भी दांत खराब होते है. क्लब के पीआरओ लायन संतोष गुप्ता ने कहा कि स्कूल के 70 बच्चों के दांतों की जांच की. बच्चे को टूथ पेस्ट, माउथ वाश आदि निःशुल्क वितरित किया गया. उन्होंने कहा कि जल्द ही अगला शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिसके लिए स्थान चिन्हित किया जायेगा. डॉ चन्दन कुमार ने उपस्थित बच्चों को दांतों की उचित देखभाल के गुर बताये. बच्चे को दिन में दो बार दो मिनट के लिए फ्लोराइड टूथपेस्ट की मटर के दाने के बराबर मात्रा से ब्रश करने चाहिए. जब बच्चे के दांत आपस में टकराते हैं तो उन्हें दिन में एक बार फ्लॉस करने के साथ फल, ताजी सब्जियां, दही और अन्य डेयरी खाद्य पदार्थ जैसे कम चीनी वाले स्नैक्स का सेवन करनी चाहिए. बच्चे चीनी वाले खाद्य पदार्थों से बचें. कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम मोदी ने कहा कि कई बच्चे ऐसे मिले जिनके दांत काफी खराब पाये गये. जिन्हे इलाज की जरूरत है. इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष अनिल चमरिया, स्वर्ण चमरिया, उपाध्यक्ष काजल महासेठ, लक्ष्मी गुप्ता, देवराज शर्मा उपस्थित थे. सभी ने शिविर संचालन में सहयोग किया. प्रिया कुमारी, राकेश कुमार के साथ ग्रुप फार्मा के अमान भी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

