हसनगंज. प्रखंड मुख्यालय स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय हसनगंज प्रांगण में शनिवार को सीआरसी स्तरीय मसाल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया. प्रतियोगिता में कुल 5 इवेंट में सीआरसी के सभी विद्यालयों के विद्यालय स्तर से चयनित हुए सभी बच्चे शामिल हुए. साथ ही विजेता खिलाड़ियों के बीच प्रमाणपत्र का वितरण उच्च माध्यमिक विद्यालय हसनगंज के प्रधानाध्यापक सह सीआरसी संचालक पवन कुमार भगत ने किया. इस अवसर पर सीआरसी समन्वयक सरोज कुमार, खेल शिक्षक पंकज कुमार, रामप्रवेश सिंह, खेल सहायक शिक्षक अभिषेक कुमार झा, कम्प्यूटर शिक्षक धीरज कुमार सहित अनवर करीम, नवीन कुमार, राकेश कुमार, पवन कुमार, कल्पना कुमारी, रोजी कुमारी, रागिनी कुमारी, प्रदीप तिवारी, केशव कुमार सहित शिक्षक व बच्चे आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है