8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कानूनी योजनाओं पर आधारित जागरूकता शिविर का आयोजन

कानूनी योजनाओं पर आधारित जागरूकता शिविर का आयोजन

कटिहार बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश व राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) के जागरूकता कार्यक्रम के तहत रविवार को गरभेली पंचायत के धुसमर गांव में वरिष्ठ नागरिकों के लिए कानूनी सेवाओं संबंधी योजना 2016 सहित विभिन्न कानूनी योजनाओं पर आधारित जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम अवर न्यायाधीश-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, कटिहार के निर्देशानुसार आयोजित किया गया था. शिविर का शुभारंभ जिला विधिक सेवा प्राधिकार की प्रतिनियुक्त टीम, जन साहस फाउंडेशन के जिला संयोजक लव कुमार, सूरज कुमार, विभा कुमारी की सहभागिता रही. कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य जिला अधिवक्ता सहायता रक्षा वकील चीफ एलएडीसी कटिहार देव कुमार झा ने वरिष्ठ नागरिकों के संरक्षण, विकास व भरण-पोषण से संबंधित कानूनों व प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों के लिए कानूनी सेवाएं योजना 2016, मध्यस्थता (मेडिएशन), स्थायी लोक अदालत, जिला अधिवक्ता सहायता रक्षा सेवा (एलएडीसीएस संवाद योजना, आशा योजना2025, डॉन योजना 2025 तथा जागृति योजना 2025 के महत्व और इनके लाभों को ग्रामीणों के समक्ष सरल भाषा में समझाया. पारा विधिक स्वयंसेवक पवन कुमार ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार, कटिहार द्वारा उपलब्ध मुफ्त कानूनी सहायता, अधिकारों की सुरक्षा व सहायता प्राप्त करने की प्रक्रिया के बारे में जागरूकता किया. साथ ही उन्होंने 13 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी दी तथा इससे मिलने वाले लाभों को विस्तार पूर्वक बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel