बलिया बेलौन राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय सालमारी में सीआरसी स्तरीय छात्र- छात्राओं के बीच मशाल 2024 के तहत तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरूवार को किया गया. मुखिया काजमी खातुन, प्रधानाध्यापक सह संकुल संचालक शरीफ रेजा ने इसका उद्घाटन किया. प्रधानाध्यापक मुजफ्फर राही, संकूल समन्यवक सोहेल अख्तर सहित शिक्षक छात्र- छात्राएं उपस्थित थे. संकूल स्तरीय इस प्रतियोगिता के छात्रों को प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है. जिला एवं राज्य स्तरीय खेल प्रतिभागियों का चयन होगा. लंबी कुद, ऊंची कुद, दौड़, कबड्डी, खो-खो खेलों सहित एक दर्जन से अधिक छात्र- छात्राओं का प्रखंड स्तर के प्रतियोगिता के लिए चयन करना है. मशाल खेल प्रतियोगिता में सभी छात्रों ने अनुशासन का परिचय देते हुए अच्छी खेल भावना दिखाया. ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है. मौका मिलेगा तो प्रखंड एवं जिला स्तरीय मशाल प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करेंगे. प्रतियोगिता का सफल आयोजन में विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं का सराहनीय सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है