कटिहार हर घर तिरंगा के उपलक्ष्य में कटिहार रेल मंडल के डीआरएससी स्पोर्ट्स विभाग के तरफ से सोमवार को साइकिल रैली का आयोजन किया गया. कटिहार रेलवे स्टेशन परिसर से साइकिल रैली का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य रूप से एडीआरएम मनोज सिंह, स्पोर्ट्स आफिसर एस कलसी के नेतृत्व में साइकिल रैली का आयोजन किया गया. रैली का उद्देश्य हर घर तिरंगा फहराना है. इसमें कटिहार रेल मंडल के सभी विभागों के ऑफिसर और इम्प्लाइज ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इस आयोजन को सफल बनाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

