10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फाइलों में दम तोड़ रहा 17 शिक्षकों को प्रधान का प्रभार देने का आदेश

प्रखंड क्षेत्र के 17 विद्यालयों में वरीय शिक्षक रहते हुए कनीय शिक्षक विद्यालय प्रधान बने बैठे हैं.

आजमनगर. प्रखंड क्षेत्र के 17 विद्यालयों में वरीय शिक्षक रहते हुए कनीय शिक्षक विद्यालय प्रधान बने बैठे हैं. इन प्रधानों को वरीय शिक्षक को प्रधान का प्रभार देने संबंधित विगत तीन वर्ष पूर्व आजमनगर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने प्रभार देने से संबंधित एक पत्र निर्गत किया था. उक्त मामले को प्रभात खबर ने 17 मई को प्रमुखता से खबर को प्रकाशित किया था. तब डीईओ ने इस बाबत आजमनगर बीईओ को निर्देशित किया था कि सभी कनीय शिक्षकों से वरीय शिक्षकों को प्रभार दिलाने की बात कही थी. इस बीच विद्यालय में ग्रीष्मावकाश हो जाने के बाद मामला दब गया, इससे पहले प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुधीर कुमार मामले पर संज्ञान ले सकते थे, लेकिन उन्होंने मामले पर कोई ठोस दिलचस्पी नहीं दिखायी. अब विद्यालय और कार्यालय दोनों खुले हुए हैं. बताते चलें कि शिक्षा विभाग के निर्गत पत्र का इन 17 विद्यालय के कनीय शिक्षक वरीय शिक्षक को प्रधान का प्रभार नहीं दे रहे हैं. जो जिला शिक्षा विभाग को खुली चुनौती से कम नहीं है. प्राप्त पत्र से जानकारी के मुताबिक प्रखंड क्षेत्र के 17 विद्यालय ऐसे हैं, जिनको चिन्हित किया गया था. उक्त पत्र दिनांक 13/10/22 को तत्कालीन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आजमनगर ने निर्गत किया था. इस संदर्भ में आजमनगर बीआरसी लेखापाल उमेश कुमार ने दूरभाष पर बताया मामले को लेकर समीक्षा की जा रही है. पदस्थापन विवरण मांगी गयी है, लेकिन अब-तक उपलब्ध नहीं कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel