प्रतिनिधि, कोढ़ा कोढ़ा थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर देर रात्रि मंगलवार को फुलवरिया पेट्रोल पंप के पास हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. मृतक की पहचान सुनील ठाकुर 20 वर्ष, बसगढ़ा पंचायत के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में घायल बाइक चालक मनोज पोद्दार 45 वर्ष ने बताया कि वे बरारी के लक्ष्मीपुर से अपने मित्र के यहां से लौट रहे थे. रास्ते में गांव के ही सुनील ठाकुर भी साथ हो लिया. जब वे फुलवरिया पेट्रोल पंप के पास पहुंचे. तभी सामने से आ रहे अज्ञात भारी वाहन की तेज रोशनी आंखों में पड़ने से उन्होंने नियंत्रण खो दिया और दोनों सड़क पर गिर पड़े. मनोज पोद्दार ने बताया कि वह खुद को संभालने के बाद तुरंत गांव पहुंचे और अपने दो भतीजों राजा और अभिषेक को घटनास्थल पर भेजा. ताकि वे घायल सुनील को अस्पताल पहुंचा सकें. हालांकि, जब तक वे पहुंचे, तब तक 112 पुलिस वाहन द्वारा सुनील ठाकुर को अस्पताल भेजा जा चुका था. इस बारे में कोढ़ा थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि उन्हें सड़क दुर्घटना की सूचना मिली थी. तुरंत दलबल के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

