बारसोई प्रखंड के कदमगाछी पंचायत के कोल्हा गांव में गुरुवार को ठनका गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि दो घायल है. जिसमें से एक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर तीन मजदूर खेत में काम कर रहे थे. अचानक बारिश होना शुरू हो गया. तीनों मजदूर ने छतरी के नीचे एक ही जगह पर छुप गये. ताकि बारिश होने के फिर दोबारा खेत में काम कर सके. अचानक जोरदार ठनका पेड़ में गिर गई. जिसमें तीनों व्यक्ति घटनास्थल पर ही बेहोश गये. स्थानीय लोगों ने तुरंत तीनों व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल लाया. जहां चिकित्सकों ने फरीद 65 को मृत घोषित कर दिया, तथा कान्हा चौधरी 65 की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. घायल छारो परिहार का प्राथमिक उपचार कर दिया गया है. इस संबंध में डॉक्टर प्रेम कुमार ने कहा कि घायलों का प्राथमिक उपचार कर दी गई है. इस संबंध में अंचल पदाधिकारी श्याम सुंदर साह ने कहा कि घटनास्थल पर हल्का कर्मचारी को भेजा गया है. परिवार वाले पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते हैं. घटना को लेकर क्षेत्र में शोक की लहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

