मनिहारी मनिहारी थाना के लालबाग मैसाडीह के समीप एक अज्ञात बाइक चालक ने सड़क में चल रहे एक व्यक्ति को सीधा टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. बाइक चालक घटना स्थल से फरार हो गया. घटना में मनोहरपुर वार्ड सात निवासी त्रृषिदेव कुमार राय (40) की मौत हुई है. घटना की सूचना पर ग्रामीण आक्रोशित हो गये. अज्ञात वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. मनिहारी थानाध्यक्ष पंकज आनंद, मनोहरपुर पैक्स अध्यक्ष ललन यादव आदि घटना स्थल पर पहुंचे. ग्रामीणो को समझा- बुझा कर शांत कराया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. शव पोस्टमार्टम के बाद सोमवार शाम उसके घर लाया गया. इधर घटना के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल था. मनोहरपुर मुखिया शबनम कुमारी यादव, पैक्स अध्यक्ष ललन यादव ने शोक जताया. मुखिया व पैक्स अध्यक्ष ने प्रशासन से मृतक के परिजन को सरकारी सहायता देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

